FeaturedJamshedpurJharkhand

आनंद मार्ग एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से 10 मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन कर निशुल्क लेंस लगाया

जमशेदपुर। आनंद मार्ग एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से पिछले दिनों मोतियाबिंद जांच शिविर में चयनित 10 मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन कर 20 फरवरी को मोतियाबिंद ऑपरेशन कर निशुल्क लेंस लगाया
पूर्णिमा नेत्रालय एवं आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के सहयोग से गदरा आनंद मार्ग जागृति (गदरा शिव मंदिर के पास) मुफ्त नेत्र जाँच का आयोजन किया गया था जिसमें 30लोगों का आंखों का जांच हुआ था, शिविर के चयनित 10 मोतियाबिंद रोगियों का निशुल्क ऑपरेशन कर लेस लगाया गया , दवा एवं चश्मा देकर सभी को घर पहुंचा दिया गया।
सोनारी, गदरा एवं साकची से चयनित लगभग 50 मोतियाबिंद एवं पीटीआर से ग्रसित रोगियों का ऑपरेशन 26 फरवरी को पूर्णिमा नेत्रालय में किया जाएगा एवं निशुल्क लेंस लगाया जाएगा।

ऑटो चालकों का नेत्र जांच शिविर का आयोजन ऑटो चालकों के स्वास्थ्य के मद्देनजर यह शिविर का आयोजन किया गया है, समय एवं लापरवाही के कारण लोग अपने आंखों का जांच नहीं करा पाते हैं जिसके कारण आंख से देखने में दिक्कत होती है ,आंखें सही नहीं रहने के कारण एक्सीडेंट होने की संभावना ज्यादा रहती है।
शिक्षित बेरोजगार टेंपो चालक संघ , जमशेदपुर , पूर्णिमा नेत्रालय एवं आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से साकची – बारीडीह टेम्पो स्टैंड में 22 फरवरी बुधवार को सुबह 9 बजे से 2 बजे तक नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है
आप अपने आंखों का निशुल्क जांच कराएं, अगर कोई भी व्यक्ति नेत्र जांच के प्रक्रिया में मोतियाबिंद एवं पीटीआर रोग से पीड़ित होंगे उनका निशुल्क ऑपरेशन पूर्णिमा नेत्रालय में किया जाएगा एवं मोतियाबिंद रोगी को निशुल्क लेंस लगाया जाएगा रोगी के सहमति से।

Related Articles

Back to top button