FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सडक सुरक्षा माह के तहत रन फॉर रोड सेफ्टी का किया गया आयोजन

चाईबासा: सड़क सुरक्षा जागरुकता को जन – जन तक पहुंचाने के लिए रन फॉर रोड सेफ्टी का आयोजन पोस्ट ऑफिस चौक से फुटबॉल स्टेडियम चाईबासा तक किया गया, पोस्ट ऑफिस चौक पर नुक्कड नाटक से सड़क सुरक्षा के संदेश को दिखाया गया तथा अपर उपायुक्त के द्वारा रोड सेफ्टी हस्ताक्षर बोर्ड पर सिग्नेचर कर रन फॉर रोड सेफ्टी कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। जिले के पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि, मीडिया बंधु, सामाजिक संस्थान, एनजीओ, आम नागरिक ने कार्यक्रम मे मुख्य रूप से भाग लिए कार्यक्रम पोस्ट ऑफिस चौक से शुरू होकर फुटबॉल स्टेडियम मे सभा के रूप पर समापन किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश एक्का ने कहा कि आज के समय मे सभी का नैतिक एवं सामाजिक दायित्व है, सड़क सुरक्षा नियमों तथा यातायात नियमों का पालन करना, सभी के सामुहिक प्रयास से ही दुर्घटना के आकड़ों को कम किया जा सकता है। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने सभा को संबोधित करते हुए हेलमेट की महत्व पर जानकारी दिए तथा दुर्घटनाओ में हो रहे जान – माल के नुक्सान को कम करने के लिए सड़क सुरक्षा सम्बंधित कार्यो में पुलिस का सहयोग करने की अपील की
राज्य परिवहन प्राधिकार के सदस्य सोनाराम देवगम ने सभा को संबोधित किये सभी से दुर्घटनाग्रस्त परिवार के प्रति मानवीय संवेदना बनाये रखने की अपील की तथा प्रसाशनिक पदाधिकारियों से मिलने वाले सरकारी मुवावजा में और तेजी ला कर सभी को लाभ पहुँचाने की अपील की । सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य राजा राम गुप्ता ने लगातार सड़क सुरक्षा क्षेत्र में काम कर रहे पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि, मीडिया बंधु, सामाजिक संस्थान, एनजीओ, आम नागरिक को धन्यवाद दिया तथा दुर्घटना में घायल को अस्पताल पहुचाने वाले को भी विशेष धन्यवाद दिए
रास्ट्रीय गान के साथ सभा को समाप्त किया गया।

Related Articles

Back to top button