FeaturedJamshedpurJharkhand
बिरसानगर फ्रेंड्स क्लब ने झंडा तोलन कर बच्चों को कराया भोजन
जमशेदपुर। बिरसा फ्रेंड्स क्लब के संस्थापक स्वर्गीय हरजिंदर सिंह द्वारा सन 1985 इस्वी से बिरसानगर जोन नंबर – 06 में लगातार 39 वर्षो से झंडातोलन एव बालक भोजन का कार्यकर्म होते आ रहा है।
अब इस कार्यकर्म का संचालन स्वर्गीय हरजिंदर सिंह के सुपुत्र कुलविंदर सिंह(विक्की) के द्वारा आयोजन किया गया, जिसमे आज मुख्य अथिति के रूप में समाज सेवी श्री शिव शंकर सिंह, बलबीर सिंह, बबली सिंह, आकाश सिंह, सूरज सिंह, लखा सिंह, रंजीत सिंह, भूपेंद्र सिंह, निके सिंह, काके सिंह आदि और समस्त बस्तीवासी उपस्थित थे।