गोलमुरी केरला समाजम स्कूल में वेवी ओलंपिक का आयोजन
जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित केरला समाजम मॉडल स्कूल मे बेबी ओलंपिक का आयोजन किया गया। इस आयोजन में नर्सरी से लेकर यूकेजी तक के बच्चों ने भाग लिया। जिसमें की 300 बच्चों ने अलग-अलग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिसमे की नर्सरी से लेकर यूकेजी तक के बच्चों के माता-पिता ने भी दर्शकों के रूप में कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सभी माता-पिता ने अपने-अपने बच्चों को और प्रति कक्षाओं को हौसला बढ़ाने के लिए तालिया से बच्चों का स्वागत किया। क्लोजिंग सेरेमनी में विद्यालय के प्रिंसिपल नंदिनी शुक्ला ने कहा कि माता-पिता से अनुरोध है कि अपने बच्चों को खेल कूद में बढ़ावा देने के लिए सर्वप्रथम उनकी प्रतिभागी होने पर खुशी जाहिर करें। कि बच्चे हर प्रकार के प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकें। उनका उत्साह वर्धन करने से बच्चों में खेल कूद या किसी भी कल्चरल प्रोग्राम के प्रति जिज्ञासा बढ़ेगी, और बच्चों को यही बताएं कि जितने से बड़ा सर्वप्रथम प्रतिभागी बनना आवश्यक है। किसी भी प्रतियोगिता या कार्यक्रम में भाग लेंगे तभी हम उसे कार्यक्रम के विनर या विजेता बन सकते हैं।