FeaturedJamshedpurJharkhand

सीजीपीसी की पहल पर सोनारी गुरुद्वारा में शुरू हुई चुनावी सुगबुगाहट

जमशेदपुर। सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) की पहल पर 2020 से लंबित सोनारी गुरुद्वारा में चुनावी डुगडुगी बजने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। सोमवार को सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने बताया कि 10 मार्च को उन्होंने सोनारी गुरुद्वारा के प्रधान व महासचिव के नाम एक पत्र लिख कर जल्द से जल्द चुनाव कराने को लेकर कहा था।
भगवान सिंह जी 10 मार्च 2023 को सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को एक पत्र के माध्यम से सूचित किया था कि प्रबंधन जल्द से जल्द 15 दिन के अंदर चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ करें क्योंकि सोनारी गुरुद्वारा का कार्यकाल 2018 से 2020 तक था मगर करोना काल के चलते किसी भी गुरुद्वारा साहिब में चुनाव नहीं हो पाया इसलिए चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ करने को कहा गया था। अब स्थिति सामान्य होने के मद्देनजर सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी दिलचस्पी दिखाते हुए चुनाव संबंधी सूचना नोटिस बोर्ड पर चस्पा दिया गया है। नोटिस में बताया गया है की 31 मार्च 2023 तक वोटर लिस्ट को पूरा किया जाना है जिसके लिए जिन जिन वोटरों का नाम वोटर लिस्ट में अंकित नहीं है वह अपने प्रमाण दिखाकर व सदस्यता शुल्क देकर वोटर लिस्ट में अपना नाम अंकित करा सकतें हैं ताकि चुनावी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके। सरदार भगवान सिंह ने सीजीपीसी की पहल पर सोनारी गुरुद्वारा में चुनावी प्रक्रिया शुरू करने पर सोनारी गुरुद्वारा की प्रशंसा की है। भगवान सिंह का कहना है जल्द ही सीजीपीसी अन्य गुरुद्वारों के लंबित चुनाव कराने के लिए पहल करेगी। सीजीपीसी के मंच सचिव अमरजीत सिंह भामरा ने सीजीपीसी की पहल और सोनारी गुरुद्वारा द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही को सराहा है।

Related Articles

Back to top button