FeaturedJamshedpurJharkhand

मानवता की मिसाल। भाजपा नेता विकास सिंह के प्रयास से सरायकेला के दुर्घटना में घायल तीन वर्षीय अमित लोहार का निशुल्क हुआ पैर का ऑपरेशन।

जमशेदपुर;विगत दिनों उलीडीह कालिंदी बस्ती के लोगों का सरायकेला में भीषण सड़क दुर्घटना हुआ था। जिसमें कुल पांच लोगों का निधन हो गया था , इसी दुर्घटना में गुलाब लोहार और उनकी पत्नी शकुंतला लोहार भी बुरी तरह जख्मी हो गई ,गुलाब लोहार मौत और जिंदगी से टाटा मुख्य अस्पताल में जूझ रहे हैं इसी दुर्घटना में उनका तीन वर्षीय बेटा अमित लोहार का पैर बुरी तरह टूट गया था पिता अस्पताल में और माता का जबड़ा टूट जाने के कारण बच्चों का ऑपरेशन नहीं हो पा रहा था स्थानीय समाजसेवी जीतू गुप्ता एवं राहुल यादव ने भाजपा नेता विकास सिंह से संपर्क किया भाजपा नेता विकास सिंह ने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ पीयूष जैन जी एवं गुरुनानक अस्पताल प्रबंधक से बात किया और उनसे आग्रह किया कि आप निशुल्क इस बच्चे का ऑपरेशन कीजिए डॉक्टर पीयूष जैन एवं अस्पताल प्रबंधक विकास सिंह का आग्रह मानते हुए । आज अमित लोहार का पैर का ऑपरेशन कर प्लास्टर किया । अमित अभी बिल्कुल स्वस्थ है। भाजपा नेता विकास सिंह ने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पीयूष जैन एवं गुरु नानक अस्पताल प्रबंधक को तहे दिल से धन्यवाद दिया। ऑपरेशन के दरमियान अस्पताल में मुख्य रूप से विकास सिंह, राहुल यादव, जीतू गुप्ता ,राजेश चौबे ,शिव साव, अमित के परिजनों के साथ मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button