FeaturedJamshedpur

मंत्री हाफिजुल हसन को आरजू ने ज्ञापन देकर की कदमा थाना के पुलिस की बर्बरता की जांच की मांग

जमशेदपुर। आरजू औरंगजेब ने मंत्री हफीजुल हसन को पत्र देकर कदमा थाना के पुलिस पदाधिकारियों द्वारा उस पर किए गए बर्बरता की जांच की मांग की है। पत्र में अर्जुन ने बताया कि मै आरज़ू, मोहम्मद औरेंगजेब शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 2 थाना कदमा जिला पुर्बी सिंहभूम का रहेने वाला हूं।
दिनांक 24,8,2021 को कदमा थाना पुलिस अधिकारियों द्वारा आरजू को जबरन उठाया गया। 25,8,2021 को औरंगजेब के पिता असलम को थाना में बेवजह जबरन रखा गया 26,8,2021को असलम के पुत्र औरंगजेब के कदमा थाना जाने के बाद पिता असलम को छोड़ कर कदमा पुलिस ने बर्बरता की हद कर दी। जातिसूचक शब्दों को जोड़ कर जान मारने की नीयत से उस वक्त तक मरा जब पुलिस अधिकारी थक नहीं गए और धर्म को आहत करने वाले शब्द मोहम्मद साहब के बारे बुरा भला कहते हुए बुरी तरह पिटाई की जो मेरे शरीर में मार का निशान है आज पिटाई के 144 घंटा बीत गए DSP 2 Jamshedpur ने बयान लिए मेरे जख्मी शरीर भी देखा लेकिन मेडिकल चेकअप नहीं करवा जांच कर करवाई की बात कही थी लेकिन 24 अगस्त से 1 सितंबर होगया कोई करवाई नहीं हुई झामुमो के केंद्रीय नेता बाबर खान,और अफताब खान को जानकारी दी तो ये दोनों ओर मेरे मोहल्ला के लोग कदमा पुलिस की बर्बरता का विरोध किया और मुझे इंसाफ दिलाने के लिए आवाज़ उठाई तो कुछ कट्टरपंथी समिति के लोग कदमा पुलिस के इशारे पर उतरे हैं आरोपी पुलिस अधिकारी को बचाने के लिए बाबर खान को मरवाने के लिए अरुण सिंह के Facebook Account से मैसेज अदान प्रदान हो रहा है जिस से हम लोग भेये भित हैं और आप महाशय से न्याय की भीख मांग रहे हैं और दोषी पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्रवाई का अनुरोध कर रहा हूं।

Related Articles

Back to top button