प्रेस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर की पहली बैठक आयोजित, 17 दिसंबर को होगा सम्मान समारोह
जमशेदपुर। प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के नई कमेटी के पदाधिकारियों की एक बैठक सर्किट हाउस में अध्यक्ष संजीव भारद्वाज की अध्यक्षता में हुई। बैठक में यह तय किया गया कि 17 दिसंबर को एक सम्मान सह मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा। इसमें नई कमेटी का क्लब के सदस्यों से औपचारिक परिचय के साथ चुनाव संचालन समिति और चुनाव कार्य में सहयोग किये क्लब के सदस्यों का सम्मान किया जायेगा। बैठक में कार्यकारणी के विस्तार पर भी चर्चा की गई। बैठक में अध्यक्ष संजीव भारद्वाज, महासचिव विकास श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष राकेश सिंह, सुमित झा, सहायक सचिव वेद प्रकाश गुप्ता और कोषाध्यक्ष मनमान पांडेय उपस्थित थे।
बैठक में आगामी 18 दिसंबर से होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर पूर्व से तय क्रिकेट कमेटी के सदस्य भी शामिल हुए। क्रिकेट मैच की तैयारी और उसकी रुपरेखा तैयार की गई। क्रिकेट मैच टीम से अनवर शरीफ, राहुल सिंह तोमर, मनमान पांडेय, सुमित झा शामिल हुए।