आयकर विभाग ने स्क्रैप व्यवसाय जुगसलाई आवास और कार्यालय पर की छापामारी
जमशेदपुर। आयकर विभाग द्वारा जमशेदपुर के स्क्रेप व्यवसायी विक्की भालोटिया के जुगसलाई स्थित कार्यालय व आवास में सुबह से ही छापेमारी जारी है, मिली जानकारी के अनुसार बोकारो के एक बड़े व्यापारी के साथ डेढ़ करोड़ रुपए के लेनदेन में कर चोरी की बात सामने आई है।
आयकर विभाग के अधिकारी सुबह से ही जुगसलाई फिरंगी चौक के निकट विक्की भालोटिया के आवास और नया बाजार स्थित कार्यालय में आयकर दबिश देते हुए छापेमारी शुरू की। खरीद बिक्री से संबंधित सारे दस्तावेजों को अधिकारी खंगालने में जुड़े हुए है, जो जानकारी हमें मिल रही है बोकारो के एक बड़े व्यवसायी के साथ करोड़ों के लेनदेन में स्क्रैप व्यवसाय विक्की भालोटिया द्वारा कर चोरी किया गया है। इस संबंध में विभाग से शिकायत भी कराई गई है। साथ ही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विक्की भालोटिया की गिरफ्तारी कोलकाता में कर ली गई है, पर इस संबंध में किसी तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि की छापेमारी अभी भी जारी है, जांच पश्चात ही अधिकारियो द्वारा सारी जानकारी दी जाएगी।