FeaturedJamshedpurJharkhandNational

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के हत्या के विरोध में झारखंड क्षत्रीय संघ द्वारा मसाल जुलूस निकाला गया

जमशेदपुर। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी कि जयपुर मे निर्मम हत्या के बिरोध मे गुरुवार को झारखंड क्षत्रीय संघ द्वारा मशाल जुलूस निकाल गया। लगातार हो रही बारिश के बाबजूद झारखंड क्षत्रिय संघ के अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह के नेतृत्व में क्षत्रीय समाज के हजारों की संख्या में महिला पुरुष एवं युवाओं ने इस आक्रोश रैली में अपनी सक्रिय भागीदारी से पुनः एक बार क्षत्रीय एकता के मजबूती को प्रमाणित किया है।
दोपहर से 5 बजे के बीच महाराणा प्रताप चौक पर हजारों की संख्या में क्षत्रीय समाज के लोग जमा हुए और जुलूस के रूप मे नारे बाजी करते हुए साकची चौक की ओर बढ़े।
जुलूस को शंभु नाथ सिंह के अलावा, अभय सिंह, राजीव रंजन सिंह,शिवशंकर सिंह, अनूप सिंह, विमल सिंह, डॉ कविता परमार, मंजु सिंह, आदि नेतृत्व कर रहे थे। हत्यारों को फांसी दो, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी अमर रहे, राजपूत एकता जिन्दा बाद, जैसे नारों से पूरा साकची बाजार गूँज उठा। मशाल जुलूस साकची गोलचक्कर पर आकर सभा के रूप मे बदल गई जहाँ सभी ने अपने विचार रखें और हत्यारों को तुरंत फांसी देने तथा मुख्य साजिश कर्ता को ढूंढने और सजा दिलाने की भी माँग की गई।
मशाल जुलूस को सफल बनाने में मुख्य रूप से ओमप्रकाश सिंह, अमित सिंह, अनूप सिंह, रण विजय सिंह, कविता परमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मशाल जुलूस में झारखंड क्षत्रीय संघ के केंद्रीय अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह, पूर्व डीआजी राजीव रंजन सिंह, अनूप सिंह, शिवशंकर सिंह, विमल सिंह, राजन सिंह, संजय सिंह लड्डू, वापी सिंह, नन्द कुमार सिंह, डॉ कविता परमार, मंजू सिंह, मनोरमा सिंह, रन विजय सिंह, मृत्युंजय सिंह, राजीव सिंह, बीबी सिंह, भुवनेश्वरसिंह, , लाल चंद सिंह, प्रशांत सिंह चौहान, अरबिंद सिंह, चंदन सिंह, मुकेश सिंह, आर के सिंह, दिनेश सिंह, अमरेंद्र सिंह, अमित सिंह, राम चन्द्र सिंह, अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा के समरेश सिंह , करनी सेना के विनय सिंह, के अलावा हजारों लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button