दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल हुए डॉ संजय गिरी
ब्रामणकुंडी में मंगलवार को दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन का पहला मैच झाड़ग्राम व जुगडीहा, दूसरी मैच गासपदा व लाउपड़ा के बीच हुआ। जहाँ झाड़ग्राम की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस दौरान झाड़ग्राम बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवर में 68 रन बनाकर विपक्षी टीम को जीत के लिए 69 रन का लक्ष्य दिया.उसके बाद जुगडीहा महज 48 रन पर ऑल आउट हो गए.इस दौरान पहला मैच पर झाड़ग्राम व दूसरी मैच पर गासपदा ने जीता। उद्घाटन समारोह में संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी बेहद जरूरी है इस क्षेत्र में बेहतर करियर की संभावनाएं है ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले आयोजनों को सराहा। क्रिकेट कमेटियों द्वारा बताया गया कि पुरस्कार वितरण बुधवार को किया जाएगा। मौके पर शामल माइती, समीर बेरा, तपन सेन, मलय बाड़ी, सोमेन माइती आदि उपस्थित थे।