FeaturedJamshedpurJharkhand

राष्ट्रीय खेल दिवस पर फर्स्ट स्टेप संस्था ने साइकिल रेस स्पर्धा का किया आयोजन, युवाओं ने उत्साहपूर्वक लिया भाग

जमशेदपुर। राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम के पास मोदी पार्क से सटे इलाके में फर्स्ट स्टेप संस्था की ओर से साइकिल रेस स्पर्धा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़गी शामिल हुए। उन्होंने प्रतिभागियों को सलाह दी कि फिट रहने के लिए साईकलिंग करें। आयोजित साइकिल रेस कुल 50 किलोमीटर दूरी की थी जहां 50 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन पर कुणाल षाड़ंगी ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी में सबसे ज्यादा चिंता स्वास्थ्य को लेकर रही है क्योंकि संक्रमण से बचाव हेतु जिम, स्विमिंग और पार्क बंद हो जाते हैं। ऐसे में बेहतर है कि सभी लोग नियमित साईकलिंग करें। ये व्यायाम के साथ एक बहुत बढ़िया एक्सरसाइज है जिससे शरीर चुस्त- दुरूस्त बना रहता है। उन्होंने कहा कि आज युवाओं में स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ी है। जिससे उनका रुझान साईकलिंग के प्रति बढ़ा है।

Related Articles

Back to top button