FeaturedJamshedpurJharkhand

नए अपर नगर आयुक्त से मिले पुरेंद्र, किया स्वागत

छठ पूजा की तैयारियो को लेकर आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति ने सौपा ज्ञापन

जमशेदपुर । आदित्यपुर लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को सफल बनाने हेतु आदित्यपुर विकास समिति का एक प्रतिनिधि मंडल ने आज नए अपर नगर आयुक्त श्रीमान आलोक कुमार(IAS) से आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में उनके कार्यालय में मुलाकात कर ज्ञापन सौपाl

इससे पूर्व पुरेंद्र नारायण सिंह ने नए अपर नगर आयुक्त को सॉल ओढ़lकर एवं बुके प्रदान कर उनका आदित्यपुर नगर निगम के नए अपर नगर आयुक्त के रूप में पदस्थापना पर आदित्यपुर की जनता की ओर से स्वागत कियाl

इस अवसर पर पुरेंद्र नारायण सिंह ने आशा व्यक्त किया कि पिछले 5 वर्षों से आदित्यपुर नगर निगम के रुके विकास कार्यों में अब नए अपर नगर आयुक्त के नेतृत्व में तेजी आएगीl

छठ पूजा को सफल बनाने हेतु आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति ने अपर नगर आयुक्त से आदित्यपुर नगर निगम अंतर्गत शहरबेरा दोमुहानी छठ घाट, जमुना बांध तालाब, बेलडीह बस्ती छठ घाट, सालडीह बस्ती छठ घाट, मांझी टोला छठ घाट, नगीनापूरी चित्रकूट छठ घाट, जयप्रकाश उद्यान छठ घाट, राममरिया छठ घाट, रोड नंबर 32 छठ घाट, रोड नंबर 7 छठ घाट, ट्रांसपोर्ट कॉलोनी छठ घाट, आसंगी छठ घाट सहित सभी छठ घाटों की मरम्मती, साफ- सफाई, नदी के बेड की साफ- सफाई, छठ घाटों के पहुंच पथ की मरम्मती एवं साफ- सफाई सघन रूप से प्रारंभ करने, सभी बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट, हाई मास्ट लाइट एवं खराब पड़े चापाकल तथा डीप बोरिंग की भी मरम्मती युद्ध स्तर पर शुरू किए जाने की मांग की है

इसके अलावे आदित्यपुर नगर निगम से सभी छठ घाटों पर छठ पूजा के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा लगाए गए शिविरों को टैंकर से जलापूर्ति किए जाने, छठ घाट के निकट पार्किंग का स्थान चिन्हित किए जाने, नदी में गहरे पानी वाले स्थान पर डेंजर बोर्ड लगाने, छठव्रती माताओ बहनों के लिए छठ घाटों पर चेंजिंग रूम का निर्माण किए जाने, सभी छठ घाटों के निकट अस्थाई शौचालय की व्यवस्था किए जाने की भी मांग की हैl

ज्ञापन में अपर नगर आयुक्त से आग्रह किया गया है कि आदित्यपुर- गम्हरिया क्षेत्र में दीपावली एवं छठ पूजा के दौरान 24 × 7 जलापूर्ति की व्यवस्था किए जाने हेतु जिंदल एवं पेयजल स्वच्छता विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिया जाएl

साथ ही जेआरडीसीएल को दीपावली- छठ पूजा से पहले टाटा कांड्रा मुख्य मार्ग एवं सर्विस रोड की बंद पड़ी सभी स्ट्रीट लाइटों को मरम्मत करने एवं छठ पूजा के दौरान स्ट्रीट लाइट को डीजी से जोड़ने का निर्देश दिए जाने की मांग की गई है l

इसके अलावे आदित्यपुर नगर निगम अंतर्गत केंद्रीय एजेंसी शापुरजी, जिंदल एवं गेल इंडिया को दीपावली- छठ पूजा से पूर्व रोड रेस्टोरेशन का काम पूरा करने का निर्देश दिए जाने की मांग की गई है l

आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति ने अपर नगर आयुक्त से यह भी मांग किया कि शहरबेरा दोमुहानी छठ घाट, खरकाई ब्रिज तथा कुल्लूपटागा छठ घाट के निकट गोताखोरों/ तैराको की व्यवस्था की जाए l

ज्ञापन में अपर नगर आयुक्त से यह भी आग्रह किया गया है कि स्वास्थ्य विभाग, सरायकेला- खरसावां को खरकाई ब्रिज, कुल्लूपतांगा छठ घाट, शहरबेरा छठ घाट सहित अन्य छठ घाटों पर एंबुलेंस सहित मेडिकल कैंप लगाया जाने एवं विद्युत बोर्ड को छठ पूजा के दौरान अनइंटरप्टेड विद्युत आपूर्ति किए जाने हेतु उचित दिशा निर्देश दिया जाएl

नए अपर नगर आयुक्त का स्वागत एवं ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से एसएन यादव, उमाशंकर राम, देव प्रकाश, प्रमोद गुप्ता, मनोज चौरसिया, पीके झा, मनोज पासवान, अवधेश कुमार, संतोष कुमार सिंह, आर के अनिल, शैलेंद्र कुमार, रघुनाथ प्रसाद सिंह, भुनेश्वर यादव, सिमरन मेहरा सहित अन्य लोग शामिल थेl

Related Articles

Back to top button