FeaturedJamshedpur

प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय’ में ‘बालिका व्यक्तित्व विकास’ कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं संपन्न हुई


जमशेदपुर। बुधवार को ‘प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर’ में बहनों के लिए ‘बालिका व्यक्तित्व विकास’ के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इससे बालिकाओं में छिपी हुई प्रतिभाएं उजागर हुई। (‘शिशु वर्ग’ में कक्षा चतुर्थ एवं पंचम) की बहनों के लिए ‘हांडी फोड़, बाल्टी गेंद, सूई धागा, कुर्सी रेस, थाल सज्जा एवं दीप सज्जा’ प्रतियोगिता, (बाल वर्ग में कक्षा षष्ठ से अष्टम) तक की बहनों के लिए ‘रंगोली, समूह गीत, सलाद सजाओ, मैथेमेटिकल रेस,थाल सज्जा‌ एवं कलश सज्जा प्रतियोगिता’ और (‘किशोर वर्ग’ में कक्षा नवम एवं दशम) के बहनों के लिए ‘मेहदीं, रंगोली, दीपावली कार्ड, वॉल हैंगिंग, साड़ी पहनना, थाल सज्जा एवं दीप सज्जा प्रतियोगिता’ आयोजित हुई।सभी प्रतियोगिता ‘कन्या भारती’ के अन्तर्गत विद्यालय की प्रभारी श्रीमती सुमन लकड़ा जी के प्रमुखता में संपन्न हुई। विद्यालय की आचार्या श्रीमती भारती शर्मा जी बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज की बालिकाएं कल की मां है जिनमें सृष्टि को रचने की क्षमता ईश्वर ने दी है। इसलिए बालिकाओं को शिक्षा के साथ-साथ अपने अंदर अनेक प्रकार के गुणों का भी समावेश करना चाहिए क्योंकि जैसा पेड़ होता है उसमें फल भी वैसे ही आते हैं। हमारे देश कि बालिकाएओं ने हर क्षेत्र अपना परचम लहराया है और देश को गौरवान्वित किया है। इसलिए आप सभी को भी पढ़ाई के साथ-साथ अपने अंदर की छिपी हुई प्रतिभा को समझकर उस क्षेत्र में आगे बढ़े और विद्यालय, परिवार, समाज और देश का नाम रौशन करें।अंत में सभी प्रतियोगिता का निर्णय सुनाया गया और प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बहनों को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया।

Related Articles

Back to top button