FeaturedJamshedpurJharkhand

बालीगुमा से पारडीह काली मंदिर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क एन.एच. 33 हाईवे की मरम्मत करवाए जिला प्रशासन

जमशेदपुर 29 अगस्त – भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह समाजसेवी श्री भरत सिंह ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला प्रशासन का ध्यान बालीगुमा को पारडीह से जोड़ने वाली मुख्य सड़क एन.एच. 33 की ओर आकृष्ट करते हुए उसकी मरम्मत की मांग किया! श्री सिंह ने कहा कि रांची कोलकाता हाईवे एन.एच. 33 में बालीगुमा से पारडीह के बीच की सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है वही इस सड़क पर पिछले कई सालों से सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है जो कि प्रशासनिक लापरवाही एवं सुस्ती के कारण पांच 6 सालों में भी आज तक पूरा नहीं हो सका है ऐसे में इस सड़क पर राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है! बारिश होने पर इस सड़क के गड्ढे चाय के प्याले से मालूम पड़ते हैं! इन गड्ढों के कारण वाहन दुर्घटना यहां आम बात हो गई है! यहां डिमना चौक के अगल-बगल कई शिक्षण संस्थान भी है जहां बालीगुमा पारडीह के आस-पास के क्षेत्रों से कई बच्चे पढ़ने आते हैं ऐसे में इस रोड की जर्जरता इन बच्चों के लिए भी बड़ी मुसीबत बन चुका है! इसलिए हम जिला प्रशासन से इस सड़क की मरम्मत की मांग करते हैं!

Related Articles

Back to top button