FeaturedJamshedpurJharkhand

जुब्लीपार्क रास्ते खोलने को लेकर कांग्रेस और झामुमो नेता कर रहे है नौंटकी – अप्पू तिवारी

आजसू प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने आज बयान जारी कर कहा कि लम्बे समय से जनता की मांग को लेकर आजसू ने उपायुक्त महोदय से जुबली पार्क के रास्ते खोलने की मांग की है लेकिन कभी कोरोना के हवाला दे कभी पार्क के अंदर कैमरा और हाई फाई के कार्य विस्तार के कारण तो कभी रास्ते टूटने और उसके मरम्मतीकरण के नाम पर बन्द रखा गया है ।
लेकिन वर्तमान समय मे सारे विषयो को छोड़ सभी राजनीतिक दलों ने सिर्फ जुबली पार्क खोलने और बन्द करने की मांग को लेकर राजीनीतिक अखाड़ा बना लिया है क्या पक्ष और क्या विपक्ष ,हास्यस्पद तब लगता है जब राज्य में सत्ता की बागडोर सम्भाले नेता भी जुब्लीपार्क खोलने के लिये यहा तक कि मंत्री और विधायक भी जुबली पार्क खोलने के लिये गिड़गिड़ा रहे है ,ऐसा होना लोकतंत्र के इतिहास में एक कला अध्याय है,जो कभी नही धुलेगा। इस पर सरकार को सीधे आदेश जारी करना चाहिए और पार्क के रास्ते खोल जनता के दिल मे जगह बनानी चाहिए तो इसके विपरीत राजीनीतिक बयानबाजी कर जनता को दिग्भर्मित कर रहे है ।
श्री तिवारी ने कहा कि जल्द ही इस समस्या का समाधान नही होता है तो आजसू वृहद आंदोलन करने को बाध्य हो जाएगा.

Related Articles

Back to top button