FeaturedJamshedpurJharkhandNational

मुस्कान ने बारीडीह स्कूल में लगाया नेत्र शिविर, 152 की जांच

परामर्श : अधिकांश को चश्मे की जरूरत

जमशेदपुर। शहर की तनाव निवारण संस्था मुस्कान के द्वारा आज बुधवार को बारीडीह हाई स्कूल में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन एएसजी आई अस्पताल साकची के चिकित्सको के सहयोग से हुआ । इस शिविर में शिक्षकों द्वारा चिन्हित पहली से सातवी के छात्र- छात्राओ की चिकित्सकों ने जांच की। इसमें पाया गया कि अधिकाँशो को चश्मे की जरूरत है। छात्रों को ब्लैक बोर्ड देखने में असुविधा, धुंधलापन तथा आंख से पानी आना शामिल है। चिकित्सको ने इसका कारण मोबाइल एवं कम्प्यूटर का बेवजह इस्तेमाल बताया। जिन छात्रों को खराबी पाई गई है , उनकी रिपोर्ट स्कूल को दे दी गई है। उसका इलाज एएसजी अस्पताल में ओपीडी सेवा निःशुल्क रहेगी।
इस शिविर को सफल बनाने में संस्था मुस्कान के अध्यक्ष शशि भूषण मिश्रा, कौशलेश तिवारी, अनिल गिरी, विद्यालय की प्राचार्या संगीता हलधर के साथ शिक्षक शिक्षिकाओं उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button