FeaturedJamshedpurJharkhandNational

जागो संगठन और मुखी समाज की ओर से पप्रतिभावान बच्चों को किया गया सम्मानित

जमशेदपुर। बहुत ही हर्ष के साथ जागो संगठन सा मुखी समाज समन्वय समिति कोल्हान प्रमंडल द्वारा रविवार को गोलमूरी स्थित सी, डब्लू हॉल सभागार में हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को वर्ष 2023 में मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को सम्मान देने के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के छात्र-छात्राएं जो उच्च शिक्षण संस्थानों में ख्याति प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों है उन्हें प्रमाण पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया। जिसमें समाज भूषण तथा समाज गौरव नाम के नाम से अवार्ड भी दिया गया। समाज गौरव अवार्ड प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार से है। कविता मुखी जिन्होंने ग्लेनमार्क फार्मा में असिस्टेंट मैनेजर के रूप में चुना गया है, दिलीप मुखी जो की इसरो में जूनियर साइंटिस्ट के रूप में चुना गया है। आशीष कुमार मुखी जो सिविल इंजीनियरिंग में आईआईटी खड़पुर में दाखिला लेने में कामयाब हुए। उसी प्रकार सुश्री दीपा मुखी जो एमटेक में खड़कपुर आईआईटी में सेलेक्ट हुए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा अति विशिष्ट अतिथि सह मुख्य वक्ता के रूप में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि के रूप में इंटक के शैलेश पांडे, हो समाज युवा महासभा के गोमिया सुंडी आदित्यपुर नगर निगम के पार्षद पांडि मुखी, आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष काशिफ राजा सिद्दीकी सम्मानित अतिथि के रूप में रमाकांत करवा, अमित मुखी,सुरज मुखी त्रिनाथ मुखी, बबिता करूवा, मनोज मुखी, एवं मुखी समाज के विभिन्न बस्तियों से आए हुए अध्यक्षगण कार्यक्रम में उपस्थित रहे साथ ही साथ जागो संगठन एवं मुख्य समाज समन्वय समिति के साथी सुमंत मुखी ,रमेश मुखी, बिककी मुखी, संतोष मुखी, राजू मुखी, प्रीतम मुखी, धीरज मुखी, देव मुखी, मुन्ना मुखी, अमरदीप मुखी,आकाश मुखी,कार्तिक मुखी, संजू मुखी, आदि मुख्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button