मेंहदी मंडवा ले मईया मेंहदी लाया राचनी… जैसे भजनों पर खूब झूमे श्रद्धालु
साकची अग्रसेन भवन में धूमधाम से मना जीण माता का सिंघारा उत्सव
जमशेदपुर। शहर की धर्मिक संस्था श्री जीण माता परिवार जमशेदपुर द्वारा साकची श्री अग्रसेन भवन में मंगलवार 15 अगस्त को जीण माता का सिंघारा एवं झूलन उत्सव धूमधाम से मनाया गया। मुख्य यजमान क्रमशः प्रीति-ललित अग्रवाल एवं रीमा-अर्जुन अग्रवाल ने पूजा करवायी और ज्योत प्रज्जवलित की। गणेश वंदना थारे आया ही गणपत होसी म्हारा अटक्योडा बेडा पार जी… से मां भवानी जीण शक्ति का मंगल पाठ समेत भजनों की अमृत वर्षा का शुभारंभ हुआ। कोलकात्ता से आमंत्रित कलाकार रितेश बरनवाल एवं सीतु राजस्थानी ने मंगलपाठ का वाचन किया। साथ ही शहर के प्रसिद्ध गायक महावीर अग्रवाल मुन्ना ने भजनों की अमृत वर्षा की। इस धार्मिक मौके पर कलाकारों द्वारा जीण माता के चरणों में की गयी भजनों की अमृत वर्षा में श्रद्धालु खुब झूमे। कलाकारों ने जीण भवानी कुल धणियानी…, आवो मईया जी करस्यां सिंधारा थारा चाव से…, बोलो राम राम राम…, जय जय पित्तर जी महाराज…, दरबार अनोखा हैं मेरी मईया का…, सारे दुःख हमारे दूर हो गये…, बांटो रे बांटो बधाई जम के…, मेंहदी मंडवा ले मईया मेंहदी लाया राचनी… आदि पारंपरिक भक्ति गीतों पर महिलाओं ने खूब नृत्य किया। देर शाम तक महिलाएं भक्ति गीतों को स्मरण करती रहीं।
ये रहा आकर्षण का केन्द्रः- इस धार्मिक महोत्सव में श्री जीण मंगल पाठ, माता का भव्य श्रृंगार, अखंड ज्योत, भजनों पर नृत्य एवं छप्पन भोग प्रसाद आकर्षण का केन्द्र बना रहा। कोलकात्ता के कारीगरों द्धारा फूलों से माता का भव्य दरबार सजाया गया था। महोत्सव में प्रमुख रूप से समाजसेवी रमेश अग्रवाल, रामकृष्ण चौधरी, ओमप्रकाश रिंगसिया, उमेश शाह, मुकेश मित्तल, संदीप मुरारका, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी आदि ने माता के दरबार में हाजरी लगायी।
इनका रहा योगदानः- इसे सफल बनाने में प्रमुख रूप से संस्था के अध्यक्ष बजरंगलाल अग्रवाल, संस्थापक शंभू खन्ना, विनोद खन्ना, सुनील देबुका, राजकुमार रिंगसिया, जगदीश खेमका, पवन शर्मा, प्रमोद अग्रवाल, अनंत अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, सीए अंकित अग्रवाल, मनीष, आशीष समेत जीण माता परिवार के सभी सदस्यगण शामिल थे।