FeaturedJamshedpurJharkhand

टाटा स्टील के तर्ज पर कर्मचारियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा का ख्याल रखें अन्य कम्पनी प्रबंधन – रघुनाथ पांडेय


हैदराबाद के नारायणन गुड़ा स्थित डॉ जी एस आर भवन में इंडियन नेशनल मेटल वर्कर्स फैडरेशन एवं इंडस्ट्री आल ग्लोबल यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में सेमिनार का आयोजन फेडरेशन के महामंत्री रघुनाथ पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित की गई, रघुनाथ पांडेय ने कहा कि जिस तरह टाटा समूह की कम्पनियां अपने कर्मचारियों को हर स्तर पर सहयोग करती है एवं उनके साथ साथ उनके परिजनों के भी स्वास्थ्य एवं सुरक्षा का ख्याल रखती है , उसे मिशाल के रूप में लेते हुए देश की अन्य कम्पनीयो को सीखने की जरूरत है। इंटक के राष्ट्रीय सचिव राजशेखर मंत्री ने देश में मजदूरों पर केन्द्र सरकार द्वारा नया लेबर कोड लागू कर होने वाले अन्याय के खिलाफ देशव्यापी उग्र आंदोलन की बात कही। यूथ इंटक के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह झारखंड इंटक सचिव शैलेश पांडेय ने सेमिनार को संबोधित करते हुए स्वस्थ एवं सुरक्षित जीवन जीने के तरीके बताए साथ ही ट्रेड यूनियन की भूमिका पर भी विस्तार से चर्चा की। अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन की शहनाज़ रफीक ने महिलाओं की कार्यस्थल पर सुरक्षा एवं उनके कल्याण के लिए सरकार योजना बनाने की बात कही। इंटक के वरिष्ठ नेता भास्कर रेड्डी ने भी मजदूर के हक की लड़ाई में आंदोलन तेज करने की बात कही। मौके पर देश भर से ५० मजदूर प्रतिनिधि शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button