FeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
जमशेदपुर;समाज सेवक दुखु मछुवा के किया महिलाओं को स्वक्षता के प्रति जागरूक।

अदिति सिंह जमशेदपुर:समाज सेवक सह जन सेवक दुखू मछुआ के नेतृत्व में जूगसलाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सरजामदा जमशेदपुर में महिलाओं को स्वच्छता,सुरक्षा एवं बचाव के लिए सेनेटरी नैपकिन वितरित करते हुए जागरूक किया गया।महिलाओं को महामारी के दौरान प्रबंधन में लापरवाही से कई प्रकार के बिमारियों से ग्रसित हो जाते है।सबों से अपील किया गया, महामारी के दौरान सावधानी बरतते हुए सेनेटरी नैपकिन का उपयोग करी जाए ताकि संक्रमित से बच पाए एवं स्वस्थ रहें।दुखू मछुआ ने कहा,हमारा मुल उद्देश्य नारियों का सम्मान है और इनके सशक्तिकरण हेतु सदैव दृढसंकिल्पत रहेंगे।इसमें लक्ष्मी मछुआ, पंकच कुमार रजक,शांति तोपनो,सेफाली सामंद एवं अन्य का योगदान रहा।
				
