FeaturedJamshedpurJharkhand

जमशेदपुर; भाजमो महानगर प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौप कार्यवाही की मांग की।

Bjm leader meet depty collector

जमशेदपुर के सिडगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर में स्थित चिल्ड्रेन पार्क में संसाधनों को अवैध रूप से अन्यत्र स्थानांतरित करने के प्रकरण में जिला प्रशासन द्वारा अब तक कोई कारवाई नही की गई है और चिल्ड्रेन पार्क की स्तिथि जस का तस है । मंगलवार को इस संबंध में भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर का प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिला उपायुक्त से मिला और ज्ञापन सौंपकर सूर्य मंदिर चिल्ड्रेन पार्क को यथावत दुरुस्त करने और दोषियों पर कारवाई करने की मांग की । भाजमो नेताओं ने कहा की विगत कुछ माह पूर्व शहर के एक राजनीतिक दल से जुड़े रसूखदार नेताओं ने चिल्ड्रेन पार्क को बिना किसी सरकारी अनुमति के अवैध रूप से अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया था । जिससे पार्क पुरी तरह से छतिग्रसत हो गया था और वहाँ स्थित झूले, क्रीड़ा के संसाधनों को जमीन से उखाड़ कर उत्त स्थल से कुछ दुरी पर स्तिथ दुसरे मैदान पर रख दिया गया था । जिससे यह साफ प्रतित हो रहा था कि चिल्ड्रेन पार्क के पूर्व स्थान को खाली कर वहाँ निजी स्वार्थ के लिए जमीन कब्जाने की योजना बनाई जा रही है । भाजमो ने इस तरह सरकारी संपत्ति पर कब्जा करने के उद्देश्य से किए जा रहे गलत कृत्य पर कड़ी आपत्ति जताई थी और इसकी लिखित शिकायत जिला प्रशासन से कि थी । तंदुपरांत प्रशासन ने इस घटना की जांच के लिए एक समिति गठन की थी । उत्त समिति ने पुरे प्रकरण की जाँच कर प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय में समर्पित कर दिया था । प्रतिवेदन में यह स्पष्ट उल्लेखित था की चिल्ड्रेन पार्क के संसाधनों का स्थानांतरण बिना प्रशासनिक स्वीकृति और पूणतः अवैध रूप से किया गया था । किंतु अब तक जिला प्रशासन द्वारा चिल्ड्रेन पार्क को दुरूस्त कर क्रीड़ा के संसाधनों को अपने पूर्व वास्तविक स्थान पर स्थापित करने के लिए कोई पहल नहीं कि गई और उपरोक्त घटना को अंजाम देने वाले राजनीतिक संरक्षण प्राप्त नेताओं के विरुद्ध कोई कारवाई नहीं की गई । कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद सरकार के आदेश पर पार्कों को खोल दिया गया। बच्चों के मनोरंजन के लिए बना चिल्ड्रेन पार्क अब पुरी तरह ध्वस्त है और वहाँ भ्रमण की मंशा से आने वाले लोगों को निराशा हाथ लग रही है । उपायुक्त ने भाजमो प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया वे जल्द इस विषय पर संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करेंगे । इस दौरान भाजमो केंद्रीय महासचिव संजीव आचार्या, विधायक प्रतिनिधि( जनसुविधा) हरेराम सिंह, भाजमो जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नु, प्रवक्ता आकाश शाह एवं अन्य उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button