FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सत्य और न्याय की हुई जीत राहुल गांधी को मिली राहत : कांग्रेस

कांग्रेसियों में खुशी की लहर

चाईबासा : कांग्रेस ने ‘मोदी उपनाम’ से संबंधित टिप्पणी के मामले में राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर उच्चतम न्यायालय द्वारा रोक लगाए जाने का स्वागत करते हुए शुक्रवार शाम को प.सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा शहर में आतिशबाजी कर विजय जुलूस निकालकर आमजनों के बीच लड्डू वितरित कर खुशी जताया है । कांग्रेसियों ने कहा कि यह सत्य और न्याय की जीत है तथा जनता की आवाज को दबाया नहीं जा सकता।
उच्चतम न्यायालय ने ‘मोदी उपनाम’ को लेकर की गई कथित विवादित टिप्पणी के संबंध में 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि मामले में राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाते हुए शुक्रवार को उनकी लोकसभा की सदस्यता बहाल करने का रास्ता साफ कर दिया। राहुल गांधी केरल की वायनाड संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व करते है।
खुशी का इजहार करते हुए कांग्रेसियों ने कहा कि उच्चतम न्यायालय का फैसला सत्य और न्याय की मजबूत पुष्टि है। भाजपा की मशीनरी के अथक प्रयासों के बावजूद राहुल गांधी ने न्यायिक प्रक्रिया में अपना विश्वास रखने का विकल्प चुनते हुए झुकने से इनकार कर दिया है। कांग्रेसियों ने कहा कि भाजपा की विफलताओं को उजागर करना जारी रखेंगे। हम अपने संवैधानिक आदर्शों को कायम रखेंगे और अपनी संस्थाओं में विश्वास बनाए रखेंगे जिन्हें भाजपा बेताबी से नष्ट करना चाहते है।
मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास , कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ चंपिया , महिला कांग्रेस अध्यक्ष नितिमा बारी , लक्ष्मण हासदा , त्रिशानु राय , विश्वनाथ तामसोय , रंजीत यादव , जंग बहादुर , रितेश तामसोय , सन्नी पाट पिंगुवा , घनश्याम गागराई , कैरा बिरुवा , जितेन्द्र नाथ ओझा , आनंद सिंकु , जाम्बी कुदादा , दीनबंधु बोयपाई , बालेमा कुई , इम्तियाज खान , शंकर बिरुली , मो.सलीम , मोहन सिंह हेम्ब्रम , लियोनार्ड बोदरा , मिली बिरुवा , ललित कर्ण , सनातन बिरुवा , राकेश सिंह , जगदीश सुंडी , जहाँगिर आलम , दिकु सावैयां , सिकुर गोप , मुकेश कुमार , गुरुचरण सोनकर , सोमाय सुंडी , सत्यशिला हेम्ब्रम , तारामती पाड़ेया , सावित्री सिरका , मालती कालुण्डिया ,महिप कुदादा , गणेश कोड़ाह , हरीश चन्द्र बोदरा , मुकेश दास , ब्रज मोहन देवगम , सुशील कुमार दास आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button