FeaturedJamshedpurJharkhandNational

भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि परिवार जमशेदपुर द्वारा जड़ी-बूटी दिवस नीलडीह पार्क टेल्को में मनाया गया

जमशेदपुर। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के राष्ट्रीय महासचिव वैद्य शिरोमणि आचार्य बालकृष्ण जी के जन्मदिवस को जड़ी बूटी दिवस के रूप में भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि परिवार पूर्वी सिंहभूम द्वारा टेल्को स्थित नीलडीह पार्क में मनाया गया। पार्क के अंदर विभिन्न पौधों का रोपण तत्पश्चात् सर्वसाधारण के बीच उनका वितरण किया गया। पौधों के वितरण के साथ-साथ पतंजलि के कार्यकर्ताओं द्वारा उनके औषधीय गुणों का विवरण भी समझाया गया। पौधारोपण एवं वितरण समारोह में नीम, जामुन, आम,बेल,हरड, बहेड़ा,आंवला भूमि आमला, सदाबहार,तुलसी, एलोवेरा, चिरायता, करिया पत्ता, इलायची,पपीता,इंसुलिन, गिलोय इत्यादि पौधों के 500 से अधिक सैप्लिंग वितरित किए गए। समारोह में भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी अजय कुमार झा, पतंजलि योग समिति प्रभारी कृष्ण कुमार, युवा भारत प्रभारी नरेंद्र कुमार के साथ पूर्वी चटर्जी, आरती सिन्हा,एस एस पी सिंह, शिव प्रसाद सिंह,योगेंद्र पांडे आशुतोष झा,जवाहरलाल, अर्जुन शर्मा एवं सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button