FeaturedJamshedpurJharkhand
बिहार के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो : सतीश शर्मा
आदित्यपुर। भाजपा नेता सतीश शर्मा ने माँग की है कि भाजपा के कार्यकर्त्ता की मौत के जिम्मेवार मुख्यमंत्री उपमुंख्यमंत्री पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो। मारे गये जहानाबाद भाजपा जिला महामंत्री विजय सिंह के परिजनों को 1 करोड़ रुपया का सरकार मुआवजा दें। सतीश शर्मा ने पटना के गाँधी मैदान से शांतिपूर्ण विधानसभा मार्च पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज की निन्दा करते हुये कहा है कि मुख्यमंत्री के इशारे पर यह कार्रवाई की गयी है। चार्जशीटेड तेजस्वी यादव को इस्तीफा,10 लाख युवाओं की नौकरी एवं शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के मुद्दे पर विधान सभा मार्च किया जा रहा था।