FeaturedJamshedpurJharkhand

कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजित

जमशेदपुर । समाजिक संस्था ” समर्पण एवं बदलाव ” की ओर से गुरुवार को बारीडीह सामुदायिक भवन में कॉन्ग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर भोलंटरी ब्लड डोनर एशोसियेशन झारखंड और जमशेदपुर ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया । कुल 200 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया । जमशेदपुर वालंटियर ब्लड डोनर एसोसिएशन झारखंड के शतक वीर रक्तदाता शिव कुमार सिंह , डाॅ श्रुतीश्री , डॉ एलबी सिंह , कैंप कोऑर्डिनेटर एसआरके कमलेश , चंद्रशेखर सिंह टाटा स्टील के उपाध्यक्ष , उत्तम सिंह , मौलाना अशफाक खान , अशोक सिंह महासचिव इस दौरान आनंद बिहारी दुबे ने रक्तदान शिविर में शामिल हुए मेडिकल टीम एवं रक्तदान करने वाले रक्त दाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

आनंद बिहारी दुबे के जन्मदिन पर जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान और जिला महासचिव अशोक ठाकुर क्रांतिकारी ने मिलकर आनंद बिहारी दुबे को शॉल और फूलों की मालाएं पहनाकर उनकी लंबी उम्र के लिए दुआएं की और बारीडीह सामुदायिक सेंटर में डॉक्टरों के बीच लड्डू वितरण किया गया , संस्था के सदस्य सन्नी सिंह, सरोज पाण्डेय, निखिल तिवारी, अरविंद महानंद, सुशील घोष, दिपक कर्मकार, सचिन कुमार सिंह, गुरूपदो गोराई, धर्मा राव, अमृत पाल सिंह, सलीम खान कोषाध्यक्ष, गौरव कुमार ने सक्रिय योगदान दिया। इस
अवसर पर टाटा स्टील के वीपी उत्तम सिंह ने भी शिविर में उपस्थित हो कर रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया,विशिष्ट अतिथि में अजय सिंह प्रदेश महामंत्री, जिला उपाध्यक्ष शफी अहमद, जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान, अवधेश सिंह, अंसार खान, प्रभात रंजन श्रीवास्तव, इंतिखाब वास्ती, मुन्ना सिंह आदि शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button