FeaturedJamshedpurJharkhandNational
झामुमो ने श्राद्धकर्म मे किया सहयोग
पोटका प्रखण्ड अन्तर्गत नारदा पंचायत के कुंदुरू कोचा निवासी मानको सरदार के पति मदन सरदार का विगत दिनों निधन हो गया था। देहांत उपरांत दो बेटा और एक बेटी के साथ भरा पूरा परिवार छोड़ गए,जिसका श्राद्धकर्म के लिए झामुमो के लोकप्रिय नेता *महावीर मुर्मू* ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उसके घर जा कर शोकाकुल परिवार से मिलकर शोक संवेदना प्रकट किया एवं मृतक के पत्नी मानको सरदार को सुखा राशन देकर सहयोग किया। सुखा राशन में चावल,दाल,आलू,प्याज,तेल,मसाला,नमक आदि,महावीर मुर्मू ने पीड़ित परिवार से कहा की आगे भी हर संभव दुःख सुख में आप सभी के साथ रहूंगा।
मौके पर झामुमो पूर्व प्रखंड सचिव अवित्र सरदार,ग्राम प्रधान हिमिसन सरदार, रामसे सरदार, जलेश्वरी सरदार,कूनी सरदार,मोतीलाल कर्मकार,कारण वीर कालिंदी,मनोज तांती,प्रतीक दिनकर,आदि ग्रामीण उपस्थित थे।