FeaturedJamshedpur

सेंसेक्स और निफ्टी धड़ाम, जानिए कितनी है गिरावट

शुक्रवार 20 अगस्त 2021

आज शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 457.28 अंक की गिरावट के साथ 55172.21 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 139.80 अंक की गिरावट के साथ 16429.00 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 2,101 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 411 शेयर तेजी के साथ और 1,578 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 112 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।

शेयर बाजार

निफ्टी के टॉप गेनर

एचयूएल का शेयर करीब 26 रुपये की तेजी के साथ 2,511.60 रुपये के स्तर पर खुला।

एशियन पेंट्स का शेयर करीब 32 रुपये की तेजी के साथ 3,033.95 रुपये के स्तर पर खुला।

एचडीएफसी का शेयर करीब 5 रुपये की तेजी के साथ 2,715.45 रुपये के स्तर पर खुला।

निफ्टी के टॉप लूजर

हिन्डाल्को का शेयर करीब 19 रुपये की गिरावट के साथ 408.35 रुपये के स्तर पर खुला।

टाटा स्टील का शेयर करीब 59 रुपये की गिरावट के साथ 1,441.10 रुपये के स्तर पर खुला।

ओएनजीसी का शेयर करीब 4 रुपये की गिरावट के साथ 108.85 रुपये के स्तर पर खुला।

जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 23 रुपये की गिरावट के साथ 714.10 रुपये के स्तर पर खुला।

डा रेड्डीज लैब का शेयर करीब 103 रुपये की गिरावट के साथ 4,584.05 रुपये के स्तर पर खुला।

Related Articles

Back to top button