CRIMEFeaturedJamshedpurJharkhand

उलीडीह के राजेंद्र नगर मे चोरो ने दिया घर मे चोरी की घटना को अंज़ाम स्कुटी नगद व आभूषण ले भागे चोर

जमशेदपुर के मानगो के उलीडीह थाना अंतर्गत राजेंद्र नगर के नये मोहल्ले निवासी शम्भू कुमार झा के आवास पर बीती रात चोरों ने हाथ साफ किया जहाँ नगद और लाखों के जेवर समेत एक स्कूटी की चोरी के घटना को चोरों ने अंजाम दिया.बताया जाता है की बीती रात इलाके मे विद्दूत आपूर्ति ठप्प थी और शम्भू झा अधिक गर्मी के कारण अपने परिवार के साथ रात के वक्त घर के छत पर सो रहे थे, देर रात उनके मुख्य द्वार को लांघ कर चोर घर मे प्रवेश कर गए जिसके बाद अलमीरा के ताले को तोड़ कर उसमे रखे 65 हजार नगद एवं तक़रीबन दो लाख के गहनो पर अपना हाथ साफ किया, इसके बाद बाहर खड़े इलेक्ट्रीक स्कूटी को भी चोरो ने चुरा लिया और उसी पर सामान रखकर मौके से फरार हो गए, फिलहाल पीड़ित परिवार ने इसकी लिखित शिकायत स्थानीय थाने मे की है, जिसके बाद पुलिस मामले की जाँच कर रही है.

Related Articles

Back to top button