FeaturedJamshedpurJharkhand
बिरसानगर संडे मार्केट से ट्यूशन के लिए निकली 14 वर्षीय छात्रा लापता थाने में मामला दर्ज
Report;Ronny
जमशेदपुर;बिरसानगर थाना अंतर्गत संडे मार्केट के पास रहने वाली 14 वर्षीय आशा कुमारी सोमवार की संध्या 4:30 बजे अपने घर से ट्यूशन के लिए टेल्को 26 नंबर रोड निकली थी लेकिन वह ट्यूशन ही नहीं पहुंची देर रात जब 14 वर्षीय छात्रा आयशा घर नहीं पहुंची तब परिजनों ने इसकी खोजबीन शुरू की जिससे यह पता चला की आयशा ट्यूशन ही नहीं पहुंची थी जिसको लेकर परिजनों ने बिरसा नगर थाने में गुमशुदा की शिकायत दर्ज भी कराई है आयशा के पिता नंदन कुमार सिंह ने बताया कि आयशा 26 नंबर रोड मैं रोजाना ट्यूशन पढ़ने जाती थी सोमवार की संध्या भी वह अपने घर से 4:30 ट्यूशन के लिए निकली जिसके बाद अब तक उसका कोई पता नहीं चलता है आशा के पिता ने लोगों से भी अपील की है कि कहीं पर भी इस बच्ची की किसी को सूचना हो तो उनके मोबाइल नंबर 77610 71636 इसकी सूचना दे सकते हैं