FeaturedUttar pradesh
प्रयागराज समेत सभी मेडिकल कॉलेज अब बतायेंगे कितने मरीज़ आये और कितने ठीक हुए
प्रयागराज । प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में इमरजेंसी में आने वाले मरीजों से संबंधित ब्यौरा अब प्रतिदिन शासन को देनी होगी। कितने मरीजों का इलाज वहीं पर किया गया और कितने मरीजों को अन्य बड़े अस्पतालों के लिए रेफर किया गया, इसकी प्रतिदिन की रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी जाएगी। प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज समेत प्रदेश के सभी मेडिकल काॅलेज के प्राचार्यों को इसके लिए प्रमुख सचिव (चिकित्सा शिक्षा) आलोक कुमार की ओर से पत्र भी जारी कर दिया गया है। मेडिकल कॉलेजों की आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था में सुधार करने के उद्देश्य से यह व्यवस्था लागू की जा रही है।