FeaturedJamshedpurJharkhand

बालासोर रेल दुर्घटना को लेकर अंसार खान के नेतृत्व में दुआ सभा का हुआ आयोजन

जमशेदपुर । पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान के नेतृत्व में मानगो में दुआ सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में बालासोर उड़ीसा में रेल दुर्घटना के आfलोक में जवाहर नगर क्रॉस रोड नंबर 14 रोड पर मानगो में हादसे में जो शहीद हो चुके हैं और जो हॉस्पिटल में एडमिट है उनके लिए दुआएं की गई। आज की दुआ सभा में सभी मजहब के लोग शामिल हुए। इस सभा में दुआ के लिए जवाहर नगर रोड नंबर 14 हमजा मस्जिद के इमाम जहांगीर अंसारी ने दुआ कराई। इमाम साहब ने कहा अल्लाह ताला जो लोग इस हादसे में शहीद हुए हैं उनको जन्नत ए फिरदोस अता फरमाए। और जो लोग घायल हॉस्पिटल में एडमिट है अल्लाह ताला जल्द से जल्द शिफा अता फरमाए। और हमारे भारत में अमन चैन और भाईचारा आपस में अता फरमाए। दूसरी ओर मौलाना अंसार खान ने कहा इस हादसा से पूरे भारत और पूरी दुनिया गमगीन है।मैं और कांग्रेस पार्टी की तरफ से और यहां आए हुए तमाम मजहब के लोग की तरफ से कहना चाहता हूं और दुआ करते हैं जो लोग इस हादसे में शहीद हुए हैं उनके परिवार और उनके अजीज रिश्तेदारों को सब्र अता फरमाए। और जो बीमार हैं उन्हें जल्द से जल्द अल्लाह ताला शिफा अता फरमाए। कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव सचिव अशोक सिंह क्रांतिकारी ने कहा जो लोग शहीद हुए हैं उनकी आत्मा को शांति मिले सभी लोगों से कहना चाहता हूं सभी लोग अपने अपने घरों में जाकर उनके लिए प्रार्थना करें। आज दुआ सभा में काफी लोग शामिल हुए। आज इस दुआ सभा में हमजा मस्जिद के इमाम जहांगीर अंसारी, हाजी अब्दुल लतीफ, हाजी मोहम्मद रियाज, हाजी मोहम्मद सगीर आलम, हाजी शाहिद रजा, हाजी मोहम्मद कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव अशोक सिंह क्रांतिकारी, राजाराम पंडित, अशोक कुमार, खुर्शीद मास्टर, मोहम्मद इरफान मास्टर,मोहम्मद कमाल, मोहम्मद एजाज, मोहम्मद शमसी, मोहम्मद सैयद परवेज आलम, मोहम्मद इम्तियाज, मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद अजीम, मोहम्मद रब्बानी, मोहम्मद शमीम, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद आरजू, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद जाहिद, मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद आफताब, आदिल खान, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद अनिसुर रहमान ,मोहम्मद अली इमाम, मोहम्मद नूर आलम, मोहम्मद रेरूफ, मोहम्मद अलाउद्दीन, मोहम्मद कैफ आदि शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button