CRIMEUttar pradesh

गाजियाबाद:उपभोक्ता मंत्रालय के अधिकारी से फ्लैट बेचने के नाम पर 13 लाख हड़पे

राजेश कुमार झा


विस्तार

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन की चार्म्स कैसल सोसायटी में फ्लैट दिलाने के नाम पर उपभोक्ता मंत्रालय में तैनात अधिकारी से 13 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। मामले में अधिकारी डॉ. आलोक श्रीवास्तव ने पुलिस आयुक्त से शिकायत कर प्रॉपर्टी एजेंट गंधर्व चौधरी, फ्लैट मालिक दीपक गिरी और उसकी पत्नी के खिलाफ नंदग्राम थाने में केस दर्ज कराया है। डॉ. आलोक श्रीवास्तव का कहना है कि उन्होंने गंधर्व के माध्यम से चार्म्स कैसल सोसायटी में दीपक गिरी का फ्लैट खरीदने का सौदा किया। उन्होंने एडवांस में एक लाख रुपये और बाद में सात लाख गंधर्व को दिया। साथ ही पांच लाख रुपये फ्लैट की मरम्मत के लिए भी दिए थे। फ्लैट का एग्रीमेंट भी उन्हें दिया था। उन्हें 30 मई तक फ्लैट पर कब्जा देना था लेकिन एजेंट पहले ही गायब हो गया और फोन स्विच ऑफ कर लिया। उन्होंने फ्लैट मालिक से इस संबंध में बात की तो उसने किसी भी प्रकार का एग्रीमेंट करने से इन्कार कर दिया। एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह का कहना है कि मामले में जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button