शहर के प्रतिष्ठित मंदिरों में हो भारतीय पारंपरिक परिधानों में प्रवेश अन्यथा लगे रोक – ब्राह्मण युवा शक्ति संघ
जमशेदपुर । ब्राह्मण युवा शक्ति संघ के संयोजक अप्पू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि देश की सभ्यता और संस्कृति बचाने की कवायद हेतु ब्राह्मण युवा शक्ति संघ का प्रतिनिधिमंडल चलाएगी अभियान पुजारी संग होगा समन्वय स्थापित और होगी नई शुरुआत, भारतीय परिधानों में पूजा पाठ हेतु लोगो को करे जागृत अन्यथा मंदिर में प्रवेश पर लगाए पाबंदी ।
अप्पू तिवारी ने यह भी बताया कि अन्य धर्मों से सनातनियो को भी सिख लेनी चाहिए और इसमें आगे बढ़कर पहल करनी चाहिए साथ ही जिस तरह से भगवा गमछा का प्रचलन शहर में युवाओं के बीच एक नई पहचान बन गई है वैसे ही धोती और कुर्ता अथवा साड़ी या सूट में हो प्रवेश अन्यथा असमाजिक वेशभूषा जैसे कटी-फटी जिंस, स्कर्ट, शार्ट कपड़े एवम अंग प्रदर्शन उत्तेजक असभ्य अशोभनीय वस्त्र पहनकर मंदिर में प्रवेश पर लगे रोक तभी धर्म और धर्म सभ्यता की रक्षा संभव हो पाएगी , क्योंकि भारतीय सभ्यता और संस्कृति की मिशाल विदेशो में भी दी जाती है और हम लोग उसे ही अपनाने में शरमाते है । इसके लिए ब्राह्मण युवा शक्ति संघ की एक आवश्यक बैठक होगी और इस पर गंभीरता से विचार के बाद कार्य होगा ।