डॉ अजय कुमार बने कांग्रेस कमेटी के महासचिव, संजीव श्रीवास्तव ने दी बधाई
जमशेदपुर। झारखंड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव कांग्रेश वर्किंग कमेटी के सदस्य एवं सिक्किम नागालैंड एवं त्रिपुरा के प्रभारी बनाए जाने पर झारखंड इंटक के कोषाध्यक्ष यूथ इंटक के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव संजीव श्रीवास्तव ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डॉ अजय को बधाई दी है एवं इस मनोनयन हेतु अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी एवं पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी एवं पार्टी के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल जी को धन्यवाद प्रकट किया है l
श्रीवास्तव ने कहा निश्चित तौर पर 2023 में इन तीनों राज्यों में विधानसभा चुनाव होने को है एवं डॉ अजय की योग्यता एवं नेतृत्व क्षमता को देखते हुए पार्टी सुप्रीमो ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जवाबदेही सौंपी है l ऐसे में निश्चित तौर पर डॉ अजय के कुशल मार्गदर्शन में तीनों राज्यों में कांग्रेस पार्टी नई ऊंचाइयों को छुए की एवं बेहतर परिणाम देगी l