सम्मान:बरेली के फरमान मियां को मिला भारत गौरव रत्न, मिनिस्ट्री ऑफ कारपोरेट अफेयर्स ने किया सम्मानित
राजेश कुमार झा
उत्तर प्रदेश । बरेली के जमात रजा मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान हसन खान (फरमान मियां) को भारत सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स की ओर से भारत गौरव रत्न सम्मान दिया गया। उन्हें यह पुरस्कार मानवता और सामाजिक कार्यों के लिए मिला है।
फरमान मियां ने कैंसर पीड़ित मरीजों का आपरेशन, कूल्हों का आपरेशन, बाइपास सर्जरी के दर्जनों मरीजों को इलाज में मदद की। इससे पहले उन्हें मिनिस्ट्री आफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर की ओर टीबी मुक्त अभियान में सार्थक भूमिका निभाने के लिए पुरस्कार मिला है।
डाक्टरेट मानद उपाधि से भी हो चुके हैं सम्मानित
नेशनल कमीशन फॉर वूमेन, इंडिया की ओर से महिलाओं के अधिकारों को लेकर अच्छे कार्य करने व नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन की ओर मानवाधिकारों के संरक्षण में अहम योगदान और कर्नाटक की भारत यूनिवर्सिटी ने फरमान हसन खां को डाक्टरेट मानद उपाधि दी है।