FeaturedJamshedpurJharkhand

राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, झारखण्ड सरकार की सदस्य रूचि कुजुर ने की पदाधिकारियों के साथ बैठक

बच्चों को अधिकार दिलाना और उनका संरक्षण हमारा लक्ष्य- रूचि कुजुर

जमशेदपुर । राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य रूचि कुजुर ने दो दिवसीय पूर्वी सिंहभूम जिला भ्रमण कार्यक्रम के दूसरे दिन समाहरणालय सभागार में पदाधिकारियों के साथ बैठक किया । जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया, जिला शिक्षा अधीक्षक निशू कुमारी, पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र कु राम, सीडीपीओ नीतू कुमारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी डॉ चंचल कुमारी, क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी सरिता कुमारी, केजीबीवी प्रभारी बिंदु झा, सी डब्लू सी सदस्य सुरुचि कुमारी बैठक में मौजूद रहे। रूचि कुजुर ने पिछले दौरे पर केजीबीवी पटमदा और आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया था, दिए गए दिशा- निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा कर पीने के पानी की व्यवस्था, परिसर के अंदर पथ निर्माण, शिक्षकों की कमी, छात्राओं के लिए पोशाक से लेकर पोषण की व्यवस्था पर समीक्षा किया, साथ में जिला में संचालित 9 कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में पानी की व्यवस्था, सभी विषयों के शिक्षक हैं या नहीं इसकी जानकारी ली। उत्तखनन क्षेत्र में बाल श्रम रोकने और बाल नशा रोकने के लिए श्रम अधीक्षक और पुलिस प्रशासन से समन्वयन स्थापित कर कानून को सख़्ती से पालन कराने का निर्णय लिया गया। रूचि कुजुर ने कहा की बीपीएल बच्चों का निजी विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित करायें, यह उनका अधिकारी है। जिला शिक्षा अधीक्षक से जिला के निजी विद्यालय एवं नामांकित बीपीएल बच्चों की सूची मांगी गई। जिला में घटित घटनाओ में छोटे बच्चे-बच्चियों को न्याय दिलाने हेतु त्वरित कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया ।

Related Articles

Back to top button