FeaturedJamshedpurJharkhandNational

मानगो में नाली के घटिया निर्माण एक माह के भीतर भरभरा कर टूट गई नाली

भ्रष्टाचार का सागर बना है मानगो नगर निगम उपायुक्त महोदया को करूंगा शिकायत: विकास सिंह

जमशेदपुर।मानगो के संकोसाई के रोड नंबर एक के संजीवनी पथ में विधायक निधि से बनी नाली एक माह के अंदर भरभरा कर टूटने लगी है स्थानीय लोग आक्रोशित होकर जमकर इसका विरोध किया और भाजपा नेता विकास सिंह को मौके में बुलाकर यथास्थिति से अवगत कराया । स्थानीय लोगों ने मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह को बताया कि कुछ दिन पहले मानगो नगर निगम के द्वारा नाली का निर्माण कराया गया आरंभ से ही नाली का घटिया निर्माण कराया जा रहा था बस्ती वासियों ने जब इसका विरोध किया तो मौके में मौजूद संवेदक ने कहा कि मैं मंत्री का आदमी हूं जैसा मन करेगा वेसा काम करूंगा जहां शिकायत करना है कर दीजिए, तब बस्ती वासियों ने कार्यस्थल में पहुंचे कनीय अभियंता नंदू प्रसाद को मामले की जानकारी दिया तो मौके में पहुंचे नंदू प्रसाद ने कहा कि काम का विरोध करोगे तो काम पूरी तरह बंद करवा देंगे। कनीय अभियंता और संवेदक की बात से स्थानीय लोग डर गए । जैसे मन चाहा वैसे संवेदक ने काम किया जब मात्र एक महीने के अंदर नाली भरभरा कर टूटने लगा तब स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को मौके में बुलाकर स्थिति से अवगत कराया विकास सिंह ने कहा कि मानगो नगर निगम भ्रष्टाचार का सागर बन गया है नाली लोगों की सुविधा के लिए बनना था लेकिन यहां मामला पूरी तरह उल्टा हो गया है जगह-जगह नाली का स्लैब और क्षतिग्रस्त हो गए हैं स्थानीय लोगों को कहना है बहुत कम मात्रा में सरिया देकर नाली का निर्माण कराया गया है मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया कि सारे मामले की जानकारी उपायुक्त महोदया के साथ-साथ नगर विकास के सचिव को दूंगा और भ्रष्टाचार में विराम लगाने के लिए लगातार संघर्ष जारी रखेंगे । मौके में पहुंचे विकास सिंह ने कहा नाली को तोड़कर दोबारा नहीं बनाया गया तो कार्यस्थल में स्थानीय लोगों के साथ धरना प्रदर्शन का भी काम किया जाएगा कमीशन खोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी । मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह के साथ अजीत प्रजापति, दीनानाथ शर्मा, शंकर कालिंदी, रीता देवी, विमला देवी, कौशल्या देवी, सुशांतो रूहीदास, दीपाली कालिंदी ,छोटू कालिंदी, सीता देवी ,सुशीला शर्मा, सावित्री भारती, नगीना देवी, मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button