FeaturedGOVERMENTJamshedpurJharkhand

गोलमुरी ट्राफिक पुलिस ने चलाई सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान,ट्राफिक नियम का पालन न करने वाले लोगो को पहनाया माला

जमशेदपुर;गुरुवार की शाम 7 बजे गोलमुरी ट्राफिक प्रभारी भूषण कुमार के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा को लेकर गोलमुरी चौक पर जागरूकता अभियान चलाया गया इसमें ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने वाले जैसे हेलमेट न पहने वाले, कार का सीट बेल्ट न लगाने वाले, हेलमेट का सेफ्टी बेल्ट न लगाने वाले, गाडी चलाते वक़्त मोबाइल पर बात करने वाले लोगों को पुलिस ने माला पहना कर उनसे आग्रह किया वे आगे से ट्राफिक नियमो का पालन करेंगे और ट्राफिक नियमो का पूरी तरह पालन करने वाले लोगो को पुलिस ने गुलाब फुल दे कर सम्मानित भी किया गया सड़क सुरक्षा को लेकर ट्राफिक थाना प्रभारी भूषण कुमार ने बताया की पुलिस की भारत देश हर साल लगभग 1500000 लाख लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे है ऐसे मे लोगो को जागरुक करने की बहुत आवश्यकता है उन्होंने बताया की 18 साल से कम उम्र के बच्चो को गाडी न देने की अपील की और कहा की यदि कोई परिजन अपने बच्चो को गाडी देता है तो उसपर 25000 हजार का जुर्माना या माता या पिता दोनो मे से किसी एक को 6 महीने की जेल है उन्होंने कहा की पुलिस कभी पैसा इकट्टा करने के लिए गाड़ियों की चेकिंग नही करती बल्कि उनके पीछे उनका मकसद सिर्फ लोगो को पूरी सुरक्षा के साथ लोगो नियमो का पालन करते हुए गाडी चलाये ताकि उनके जान माल को कोई नुकसान कभी न पहुँच सके आपको बता दे एक सड़क दुर्घटना मे एक व्यक्ति की जान जाने से देश की सरकार को लगभग 3 करोड़ का नुकसान होता है उन्होंने जनता से अपील की है की सभी पूरी सुरक्षा के साथ ही गाडी चलाये चाहे हेलमेट को जूता हो सीट बेल्ट हो सभी को लगा कर ही गाडी चलाये और परिजनो से भी आग्रह किया है की वे छोटे बच्चो को गाडी न दे साथ ही साथ उन्होंने शहर के ऑटो चालको को भी ऑटो के आगे वाली सीट पर सवारी को भी न बैठने की अपील की है और इस जागरूकता अभियान मे आम जनता ने भी पुलिस के कार्य की सराहना की

Related Articles

Back to top button