FeaturedJamshedpurJharkhand

जुगसलाई नगर पालिका के अध्यक्ष तनवीर राजू बने तो प्रधान सचिव बने दिनेश जयसवाल

जमशेदपुर । जुगसलाई स्थित पार्टी कार्यालय में आजसू नगरपालिका की बैठक सम्पन्न हुई बैठक की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष तनवीर ने किया जबकि संचालन दिनेश जयसवाल ने किया और पूरी कमिटी के साथ पुनः नए सदस्यो को भी शामिल किया,
उक्त अवसर पर प्रभारी के रूप में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष कमलेश दुबे ने कहा की जुगसलाई विधानसभा के विधायक क्षेत्र के विकास छोड़ व्यक्ति विशेष का विकास करते है, उनके नियत और नियति के खोट है राज्य के पहले अनपढ़ विधायक है जिनके क्षेत्र में सिर्फ सड़क और पुल पुलिया का निर्माण पूर्व मंत्री के कार्यकाल के समय का ही यथावत है , नशे का व्यापार क्षेत्र में बढ़ गया है और इसका सीधा बढ़ावा क्षेत्र के विधायक और उनके गुर्गे द्वारा संचालित हो रहा है क्षेत्र के सभी अवैध धंधे उनके संरक्षण में फैल रहा है लेकिन आजसू पार्टी इसे कतई बर्दास्त नही करेगी जल्द ही क्षेत्र के जनसमस्याओ के साथ विधायक का पोल खोलने और इनके कृत्यों का उजागर करने का कार्य करेगी।
अन्य वक्ताओं में अरूप मल्लिक ने भी विचार रखे और सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया और चुनावी मूड में उतरने का कार्य करने की सलाह दिए ।
नवनियुक्त पदाधिकारी इस प्रकार है ।
अध्यक्ष – तनवीर आलम उर्फ राजू
कार्यकारी अध्यक्ष – प्रवीन प्रसाद
उपाध्यक्ष विक्की सोनकर, प्रतीक सराफ, समीर खान, स्वरूप मल्लिक
प्रधान सचिव – दिनेश जयसवाल
संगठन सचिव – अमित मदने रणदीप सिंह भाटिया
सचिव – निक्कू सिंह,अंकुश साहनी,अमीर गद्दी
प्रवक्ता – ओम प्रकाश बनर्जी
सोशल मीडिया प्रभारी – चांद
कोषाध्यक्ष – सोनू भाटिया
नगर सदस्य – सरफराज खान, मोनू शर्मा, तश्वर खान,
बैठक में मुख्य रूप से अमीर गद्दी, दिलशाद,आशिफ अंसारी,समेत अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button