FeaturedJamshedpurJharkhandNational

जमशेदपुर में प्रतिभागियों की कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें उचित मंच देने की : सरयू राय

जमशेदपुर। जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने सोमवार को कहा कि वह सिदगोड़ा चिल्ड्रेन पार्क को बाल क्रीड़ा उद्यान में परिणत करेंगे। यहां आयोजित बाल मेले के उद्घाटन समारोह में सरयू राय ने कहा कि जमशेदपुर में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। जरूरत है उन्हें उचित मंच देने की। हमलोग खेल के क्षेत्र में निरंतर काम कर रहे हैं और आगे भी करेंगे। सरयू राय ने कहा कि पिछली बार बाल मेले में प्रशासन ने सहयोग नहीं किया था। उन्हें सहयोग करना चाहिए क्योंकि हमलोग बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रहे हैं। बच्चे स्वस्थ हों, इसके लिए क्रीड़ा का उनके जीवन में बेहद अहम स्थान है। उन्होंने इस बात को लेकर खुशी जताई कि आने वाले वर्षों में इस तरह के आयोजन में राज्य बाल संरक्षण आयोग बखूबी अपनी भूमिका निभाएगा, बकायदा पार्टनर बन कर। हालांकि श्री राय ने इस बात पर चिंता भी व्यक्त की कि प्रशासन के लोगों को भी आयोग के अनेक प्रावधानों की जानकारी पूरी तौर पर नहीं है।
श्री राय ने कहा कि हमारे यहां यह माना जाता कि बाल मन का स्वतः स्फूर्त विकास होता है। माओत्से ने तभी तो कहा था कि The child is the father of a man. ये जरूरी है कि बच्चों का सर्वांगीण विकास होना चाहिए। अभिभावकों को भी समझना होगा कि बाल मन का स्वस्थ विकास कैसे होगा। बच्चे खेलें। खूब खेलें। खेलें और खेल को ही अपना करियर बनाएं। अगर करियर नहीं बना पाए तो भी एक स्वस्थ इंसान तो बन ही जायेंगे। बाल संरक्षण आयोग के प्रावधानों को समझ कर लागू करना प्रशासन का दायित्व है। हमें इस दिशा में आज भी कमी महसूस होती है। इस पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए। जब हम प्रावधानों को लागू करेंगे, तभी बात बनेगी। कुश्ती के इंतरनेशल स्तर के कोच भोलानाथ सिंह और एथलेटिक्स फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मधुकांत पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि माता पिता अपने बच्चों को पढाएं जरूर पर उन्हें खेलकूद में भी आगे बढ़ाएं। ये बिलकुल सत्य है कि जैसे ही आपके बच्चे घर में या बाहर खेलना कूदना शुरू करेंगे, घर में लोग स्वस्थ होने लगेंगे। दोनों आगंतुकों ने इस तरह के आयोजन के लिए विधायक सरयू राय की बेहद प्रशंसा की।

Related Articles

Back to top button