FeaturedJamshedpurJharkhandNational

झारखंड के पूर्व खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने जगन्नाथपुर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों का किया दौरा, कार्यकर्ताओं के साथ गुवा में की बैठक

जमशेदपुर। गुरुवार को पूर्व खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री बड़कुंवर गागराई ने जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का तूफानी दौरा किया। दौरा करने के बाद गुवा के डायरेक्टर बंगला में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से मिलकर मिशन 2024 को देखते हुए बूथ कमिटी को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए प्रेरित किया। श्री गागराई ने कहा कि जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में काफी पिछड़ा हुआ है। क्षेत्र की जनता द्वारा कोड़ा दम्पति को 20 साल से अधिक प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलने के वावजूद गांव के ग्रामीण मूलभूत सुविधा वंचित है। जगन्नाथपुर तोडांगहातु रेलवे फाटक से आमजोड़ा होते हुए माइंस करजिया तक सड़क काफी जर्जर है। स्कूल,कोलेज,अस्पताल, प्रखंड तथा अनुमंडल मुख्यालय आना-जाना करने में काफी परेशानी होती है। परंतु कोड़ा दम्पति को इसकी चिंता नहीं है। जबकि यह सड़क इस क्षेत्र के लिए लाईफ लाईन की तरह है।
इस दौरान इस मौके पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो मंजीत कोड़ा, सारंडा मंडल अध्यक्ष कैलाश दास, नोवामुंडी मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन गोप, जगन्नाथपुर मंडल अध्यक्ष राई भूमिज, मदन गुप्ता, अश्वनी चातर, दुनिया कुम्हार, राजेश सिंकु, रितेश पानीग्रह, सावन कुमार, सुरज सांडिल,पवन मल्लिक, संजय मल्लिक, आनंद महाराणा, ब्रजकिशोर कुराल आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button