FeaturedJamshedpurJharkhand
नारी का सामान करो,बाबर खान
जमशेदपुर । झामुमो नेता बाबर खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा इन दिनों राजनीति अस्तर बहुत गिर चुका है। नारी सशक्तिकरण पर बात करने वाले नारी की इज्जत को नीलाम करने में लगे हुए हैं।
बाबर खान ने कहा राजनीति का मुद्दा महिलाओं पर कीचड़ उठा कर करना बंद करे। और जो आरोप लगाया गया है। उस के सत्यापन का इंतजार करना होगा। पूर्व मंत्री का आरोप वर्तमान मंत्री पर जारी है। उस पर विराम लगे। नारी का सामान करें। किस की बेटी,किस की पत्नी,बहु,मां की इज्जत तार तार करने से बचें।
बाबर खान ने कहा कि नारी का रूप में मां दुर्गा, मां काली भी होती है। उनके लिए समान स्थान दिल में रखें।