बहरागोड़ा पॉलिटेक्निक नए सत्र के लिए तैयार
जमशेदपुर: बहरागोड़ा स्थित बहरागोड़ा पॉलिटेक्निक (झारखण्ड सरकार द्वारा स्थापित एवं एल॰ एन० जे० पी० द्वारा संचालित, झारखण्ड प्रोधोगिकी विश्वविद्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त) नए सत्र एवं नए पाठ्यकर्माे के आगाज के लिए पूरी तरह तैयार है। 2017 में झारखण्ड सरकार द्वारा स्थापित बहरागोड़ा पॉलिटेक्निक का पीपीपी मोड के तहत शुरूआत किया गया था। विगत कुछ ही वर्षाें मे कॉलेज ने पूरे प्रदेश में अपने पठन-पाठन, प्रशिक्षित एवं अनुभवी फैक्लटीज, आधारभूत शिक्षण एवं प्रैक्टीकल ट्रेनिंग की आधुनिकतम सुविधा के बल पर आज यह कॉलेज अपने छात्रों को 95 प्रतिशत कैंपस प्लसमेंट देने में सफलता हासिल की है।
कॉलेज अपने प्रत्येक छात्रों के लिए एक जॉब की निति के तहत कार्य करता है। इस वर्ष अब तक 85 प्रतिशत छात्रों को जॉब का ऑफर प्राप्त हो चूका है जिनमे मुख्य तौर पर टाटा मेटालिक्स, टाटा पावर, जिंदल स्टील, एल एण्ड टी, सिस्का एलईडी, सुरोज बिल्डकोने, आशियाना हॉउसिंग, सुब्रोस लिमिटेड , जे बी एम, टाटा ग्रीन एनर्जी शौल्युशन प्राइवेट लिमिटेड, सी टी सी लिमिंटेड, ब्रिजस्टोन लिमिमिटेड आदि मुख्य हैं। बाकि बचे छात्रों को भी प्लेसमेंट की सुविधा मिल रही है परन्तु वे प्लेसमेंट की ऑफर को छोड़कर आगे की पढ़ाई के लिए तत्पर हैं।
ज्ञात हो की बहरागोरा पॉलिटेक्निक प्रोधोगिकी के क्षेत्र में अब तक तीन संकाय (मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एवं सिविल इंजीनियरिंग में पाठ्यकर्म एवं नामांकन कराता रहा है। कॉलेज के समूचित प्रदर्शन को देखते हुए तीन नए सत्र कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, बैचलर ऑफ़ बिजनेस एडमिस्ट्रेटिव एवं बेचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन को इस वर्ष (2023 -24 ) में जोड़ा गया है। खास तौर पर कंप्यूटर विज्ञान मे बच्चों की रूचि को देखते हुए बहरागोड़ा पॉलिटेक्निक ने अभिभावकों की चिंताओं को दूर करते हुए इस संकाय की शुरूआत की है, ताकि बच्चे अपने ही राज्य मे गुणवक्ता पूर्ण ज्ञान की प्राप्ति कर अच्छी जॉब प्राप्त कर जीवन मे सफल बन सकें। उक्त जानकारी बहरागोड़ा पॉलिटेक्निक के वाईस प्रिंसपल अनुराग कुमार झा ने दी एवं उक्त अवसर पर अनुराग कुमार झा के अतिरिक्त इलेक्ट्रीकल डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष सुरेश कुमार, मैकेनिकल डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष प्रयाग प्रजापति, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट के मुख्य ए. नारायण महतो भी उपस्थित थे।