FeaturedJamshedpurJharkhand
सुंदरनगर हाकोबेडा और बिरसानगर में चल रहा था अवैध शराब एवम महुआ भट्टी स्थानीय थाना के सहयोग से किया गया ध्वस्त।
जमशेदपुर;सहायक आयुक्त उत्पाद श्री ए.के मिश्रा के निर्देशानुसार सुंदरनगर थाना अंतर्गत हाकोबेड़ा में चल रहे अवैध महुआ शराब चुलाई भट्टी को स्थानीय थाना के सहयोग से छापामारी कर ध्वस्त किया गया । अवैध महुआ शराब चुलाई कर्ता के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है । एक अन्य छापामारी में बिरसानगर थाना अंतर्गत जोन न०-03 से 01 व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है उनके पास से जावा महुआ- 4400 कि०ग्रा०महुआ शराब- 90 लीटरविदेशी शराब- 3.51 लीटर
बरामद किया गया है फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।