रेट पीयर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल अनुमंडल पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी जुगसलाई नगर परिषद को ज्ञापन सौंपा
जमशेदपुर । जुगसलाई रेट पीयर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल अनुमंडल पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी जुगसलाई नगर परिषद मनीष सिंहा से मिला एवं उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर सरकार द्वारा नया निर्धारित होल्डिंग टैक्स के संबंध में सारी जानकारी प्राप्त की प्रतिनिधिमंडल ने कार्यपालक पदाधिकारी को जानकारी दी है कि जुगसलाई नगर परिषद द्वारा पेनल्टी भी ली जा रही है जो उचित नहीं है इस संबंध में जुगसलाई रेट पीयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने जिला उपायुक्त विजया यादव को व्हाट्सएप के माध्यम से पत्र भेजा गया जिसके जवाब में उपायुक्त विजया यादव द्वारा बताया गया कि अभी केवल होल्डिंग टैक्स ही देना है पेनल्टी नहीं देना है साथ ही जुगसलाई क्षेत्र में रहने वाले आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों से पूर्व की तरह आसान किस्तों में टैक्स लेने का अनुरोध किया अनुमंडल पदाधिकारी मनीष सिंहा दोनों मांगों को जायज बताया और तत्काल अपनी अनुशंसा के साथ एक पत्र नगर विकास विभाग के संबंधित अधिकारियों को भेजा गया उन्होंने कहा जिन लोगों ने बढ़ा हुआ टैक्स पहले दिया है उनका आने वाले समय में दिया हुआ टैक्स एडजस्ट किया जाएगा जिनसे पेनल्टी ली गई है उसे भी एडजस्ट किया जाएगा प्रतिनिधिमंडल में जुगसलाई रेट रिपेयर्स के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह के अलावा संरक्षक जोगी मिश्रा अजय कुमार पांडे रामा शंकर शर्मा कमलजीत सिंह भाटिया रविंदर सिंह मोहम्मद सूबेड मुन्ना सिंह बाबू खान अशोक गुलाटी रवि शंकर तिवारी रंजीत सिंह देव कुमार दुबे दीपक सिंह शिवकुमार मुकेश कुमार एवं कई अन्य लोग शामिल थे सरदार शैलेंद्र सिंह ने बताया रामनवमी त्योहार के बाद जुगसलाई के नागरिकों के एक बैठक कर अगला निर्णय लिया जाएगा अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी