जय हो टीम के ट्रैकिंग में 13 साल का डुग्गु ने किया दलमा फतह
जमशेदपुर। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम की फिटनेस टीम जय हो ने दलमा ट्रैकिंग का आयोजन किया। जिसमें तीनों सेना से सेवानिवृत्त जांबाज सैनिकों के अलावा सिविलियन साथी भी जुड़े हैं, जो अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हैं।इस ट्रैकिंग का आयोजन पिछले रविवार को किया गया था जिसमें सैकड़ों सदस्य शामिल होने थे मगर अंतिम क्षण में बारिश ने सारे अरमान पर पानी फेर दिया।फिर इसका आयोजन आज दिनांक 25 मार्च को सुबह 5 बजे बेस कैम्प जो वेभ इंटरनेशन होटल के समीप है रखा गया था।इस कार्यक्रम के आयोजन करता जय हो टीम के संयोजक हरेन्दू शर्मा एवं पूर्वी सिंहभूम के जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर कमल शुल्ला ने किया।इसमें कुल 53 सदस्यों ने हिस्सा लिया।इसमें महिलाएं और बच्चों के साथ साथ युवा साथियों ने भी हिस्सा लिया। पूर्व नौंसैनिक का तेरह बर्षीय पुत्र डुग्गु ने बड़े जोशीले अंदाज में फुटबॉल खिलाड़ी रोनाल्डो का टी शर्ट पहन कर ट्रैकिंग किया जिसको देखकर सभी सदस्यों में काफी जोश दिखा। जय हिंद आई टी आई के डायरेक्टर डॉक्टर ताहिर हुसैन अपने दस स्टूडेंट के साथ हिस्सा लिए।ट्रैकिंग के कोच जमशेदपुर एडवेंचर फाउंडेशन रमेश एवं सुरेंद्र अपने चार सदस्यीय टीम के साथ शामिल होकर टीम का मार्गदर्शन किया।पूर्व सैनिकों के अनुभव एवं नेतृत्व में पूरे टीम ने बड़े अनुशासन एवं जोश के साथ रिकॉर्ड समय मे दलमा गेस्ट हाउस तक का सफर पूरा किया।पूरे ट्रैकिंग के दौरान स्वच्छता अभियान एवं सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया।सभी सदस्यों ने अपने साथ नाश्ता और जलपान साथ लेकर चढ़ाई शुरू किए।सुबह 5 बजे से शुरू हुआ ट्रैकिंग 10 बजे वापसी हुई।कार्यक्रम में सुशांत ने अपने आर्टिफिशियल पैर से ट्रैकिंग किया।
आज के कैम्प में मुख्य रूप से सुशील कुमार सिंह हँसराज सिंह, राजीव रंजन सच्चिकान्त मिश्रा, रवि सिंह सुरेंद्र नाथ मौर्या सुभाष चंद्र महतो विकास महतो बरुन महतो हिमशिखा शर्मा दीपक कुमार महतो सचिन कुमार सुशांत रोहन कुमार शर्मा त्रिभुवन सिंह प्रतिक बाशिष्ट मुकेश कुमार डॉ कमल शुक्ला राजेश सिंह धीरेन्द्र दास राजेश कुमार दास प्रभाकर कुमार अनुप सिन्हा अभिषेक राज मिलन राज साहिल सोरेन जिगलर राठौड़ श्रुति हरमन धामी शामिल थे।