एबीएम कॉलेज संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर टी पांडे 37 वर्षों की सेवा के उपरांत हुए सेवानिवृत्त
जमशेदपुर;एबीएम कॉलेज संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर टी पांडे 37 वर्षों की सेवा के उपरांत आज सेवानिवृत्त हुए । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय कुमार पीयूष उनके विदाई समारोह के अवसर पर कहा कि कोई भी शिक्षक कागजी रूप से सेवानिवृत्त होता है लेकिन जीवन पर्यंत वह एक शिक्षक रहता है उन्हें टी पांडे के सफल कार्यकाल का विस्तृत वर्णन किया और कहा पांडे सर ने अपने कार्यकाल के दौरान काफी उतार-चढ़ाव को देखा एबीएम महाविद्यालय की स्थापना काल से इस महाविद्यालय से जुड़े रहे और कोल्हान विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष रहे वर्तमान में कोल्हान विश्वविद्यालय के शाखा कार्यालय के समन्वयक के पद पर भी रहे और सफलतापूर्वक निष्ठा से अपने दायित्व का निर्वहन किया महाविद्यालय परिवार को उनके सेवानिवृत्ति का अफसोस है लेकिन यह तो समय की नियति है प्रत्येक व्यक्ति एक दिन अपनी सेवा को पूर्ण कर रिटायर होता है लेकिन महाविद्यालय परिवार की इच्छा है सेवानिवृत्ति के बाद भी महाविद्यालय को आप अपना बहुमूल्य सहयोग देते रहेंगे और हम सभी उनके दीर्घ आयु होने की कामना करते हैं।
इस अवसर पर हिंदी की विभागाध्यक्ष डॉ अनुभा जायसवाल, प्रो प्रकाश कौर, प्रो प्रेमलता कुमारी ,डॉक्टर अंजुम आरा, प्रो प्रिया सिंह , प्रो अवध बिहारी पुराण,प्रो नफीसा खातून ,प्रो नीलम कुमारी, प्रो शेख मसूद ,प्रो सुमेधा कुमारी, प्रो श्वेता कुमारी, प्रो उपेंद्र कुमार राणा, प्रो यूके उपाध्याय, प्रो भावेश कुमार, कर्मचारी एल डी स्वान,दीपक मुखिया उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन नवनीत कुमार सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन अनुभा जायसवाल ने किया।