BusinessFeaturedJamshedpurJharkhandUncategorized

तीन दिवसीय बी 2 बी इंडस्ट्रीयल मशीनरी एंड इंजिनियरींग एक्सपो इंडोमैक जमशेदपुर का शुभारंभ दिनांक 02 फरवरी 2023 से आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर, जमशेदपुर में

जमशेदपुर। तीन दिवसीय बी 2 बी इंडस्ट्रीयल मशीनरी एंड इंजिनियरींग एक्सपो (इंडोमैक जमशेदपुर) का आयोजन इन्डोमैक बिज़नेस सौल्युशन्स के द्वारा आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर (एएसी) एवं आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एसिया) के सहयोग से आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर, जमशेदपुर में 02-03-04 फरवरी 2023 को किया जा रहा है।
जमशेदपुर के इस इंडस्ट्रीयल व इंजीनियरिंग एक्सपो में देश विदेश की 125 से भी अधिक नामी कंपनियां अपने प्रोडक्टस एवं सर्विसेस का प्रदर्शन करेगी। इस एक्सपों में प्रमुख भारतीय कंपनी में दर्शना इंडस्ट्रीज, एल्सा एवं गेन्टर, के आई ट्रांसपावर, टीआईडीसी, किर्लोस्कर, महिन्द्रा पावर, स्टैन्ली ब्लैक एण्ड डेकर, इस्ट मैन, दीप न्यू मेटिक, प्रकाश स्टील, अपेक्स प्रिसिजन, रॉकसेंसर, एनरी मिशन, आदि गुर्गा स्टील, सिसफोनी लिमिटेड, मद्रास हार्ड टुल्स, ज्योति एक्टीकुअल, तुसुगामी प्रिसिजन, पॉलीमैक इंडिया, मित्तल फाईल्स, अल्ट्रा टुल्स, इयोन एक्सचेंज, पाठक मशीन टुल्स, यस टेक्नो, कारचर क्लीनिंग, एच बी के जैसी अनेक प्रतिष्ठित कंपनिया अपने उत्पादो का प्रदर्शन कर रही है। इस एक्सपों के आयोजन से जमशेदपुर शहर में एक जगह ही उद्योगों की आवश्यकता के लिए अनेक मशीने एवं टेक्नोलॉजी मिल सकेगी । इस एक्सपो में देशभर से करीब 15000 विजिटरों के आने की संभावना है एवं करीब 500 करोड़ से भी अधिक के व्यवसाय की आशा है। यह एक्सपो शहर के सभी लघु एवं मध्यम उद्योगो के लिये अनेक अवसर प्रदान करेगा। इस इंडो मैक एक्सपो में विजिटर्स को इंडस्ट्रीयल आटोमेशंस, मशीन टूल्स, बियरिंग, स्विचगियर, गियर्स एवं पंप, वेल्डिंग उपकरण, मटेरियल् हेडंलिग इक्विपमेंट, हैंड टूल्स, पावर टूल्स, कटिंग टूल्स, कंसट्रक्शन्स मशीनरी, प्री। इंजीनियरिंग, इंस्ट्रूमेंटेशन, सीएनसी मशीन्स, इंजीनियरिंग फेब्रिकेशन, मिजरिंग इक्विपमेंट, लेज़र टेक्नोलॉजी, हाइड्रोलिक्स-न्यूमैटिक उपकरणो एवं अन्य उपकरणो के बारे में विस्तृत जानकारी तथा इन प्रोडक्ट्स को रूबरू देखने व समझने का मौका मिलेगा। यहां पर उन उपकरणों की बुकिंग पर डिस्काउंट भी दिया जायेगा, जिसका लाभ विजिटर्स एवं उद्योगपति उठा सकते है। जमशेदपुर एक औद्योगिक क्षेत्र के रूप में सारे देश में अपनी पहचान बना चुका है, एवं यहां पर मध्यम एवं बडे उद्योगो के लिये अपार संभावनाऐं है। इंडोमैक जमशेदपुर शहर की औद्योगिक जरूरतों को पूरा करने में एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा।
इस एक्सपो में सभी विजिटर्स के लिये प्रवेश निःशुल्क रखी गयी है। एक्सपो को विजिट करने का समय 11 बजे से शाम 7 बजे तक का रहेगा। इन्डोमैक बिज़नेस सोलूशन्स द्वारा भारत के अन्य शहरों नागपुर, हैदराबाद, विशाखापत्तनम एवं भुवनेश्वर में भी इंडोमैक इंडस्ट्रियल एक्सपो का आयोजन किया जाने वाला है।

Related Articles

Back to top button