ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhand

मोमिन कॉन्फ्रेंस द्वारा चालीस बच्चों समेत शहर के पंद्रह लोगों को किया सम्मानित

मोमिन कॉन्फ्रेंस के द्वारा कई तरह के प्रतियोगिता का किया गया था आयोजन

तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा : रांची के इरबा स्थित अपोलो अस्पताल और मोमिन कॉन्फ्रेंस के संस्थापक अब्दुर रज्जाक अंसारी के जयंती के अवसर पर क्वीज और चित्रांकन प्रतियोगिता के चालीस विजेता प्रतिभागियों के साथ शहर के पंद्रह गणमान्य लोगों को शिक्षा , स्वास्थ्य , खेल और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पश्चिमी सिंहभूम जिला मोमिन कॉन्फ्रेंस के द्वारा शनिवार को साई अमन स्कूल में सम्मानित किया गया। ।

कांफ्रेंस के अध्यक्ष मोअज़्ज़म बिहारी कांग्रेस नेता त्रिशानु रॉय को सम्मानित करते हुए
सम्मानित झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के महासचिव राजीव नयनम् , सिंहभूम जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरी शंकर झा , कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मोआज्ज्म बिहारी और साई अमन स्कूल के निर्देशक मानस घोष एवं प्रधान अध्यापिका बोनोलता घोष के द्वारा किया गया ।
शिक्षक राज किशोर साहू और झारखंड जनरलिस्ट एसोसिएशन के महासचिव राजीव नयनम
इस अवसर पर राजीव नयनम् ने कहा कि अब्दुर रज्जाक अंसारी के द्वारा स्वस्थ और शिक्षा के क्षेत्र में बहुत से काम किए गए हैं, जिसे भुलाया नहीं जा सकता है।उन्होंने कहा कि उनके नक्शे कदम पर चलते हुए उनके बेटे मंजूर अहमद अंसारी और अनवर अहमद अंसारी ने भी गरीब और असहाय लोगो को तन-मन घन से सहयोग पहुंचाने का काम कर रहे है,जिससे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है।

इस अवसर पर गौरी शंकर झा ने अपना विचार रखते हुए कान्फ्रेंस के द्वारा किए गए कार्यक्रम की सराहना की।इस मौके पर फैज अहमद, मोहम्मद फिरोज, काशीमुद्दीन ,नवाजी इलाही, इंतखाब आलम, हाफीज रमीज,सोहेल रहमान, मो,सोएब,असलम खान,समीर चौहान और साई अमन स्कूल के सभी शिक्षिका तथा कान्फ्रेंस के सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।

यह हुए सम्मानित

शहर के चिकित्सक डॉ. शिव चरण हासदा , बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद , जिला बीस सूत्री सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय , जामा मस्जिद के सचिव सजरुल होदा , मदिना मस्जिद के सचिव अख्तर आलम , सदर बाजार मस्जिद के सचिव सर्वर इम्तियाज , असरा मस्जिद के अध्यक्ष अंशारुल हक , प०सिंहभूम क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव असीम कुमार सिंह , शिक्षक राज किशोर साहू , समाजसेवी नितिन प्रकाश , जक्की खान , गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष गुरमुख सिंह खोखर , आजीविका महिला ग्राम संगठन बासा टोंटो के अध्यक्ष राजश्री बानरा , सचिव बबली टोप्पो , बंगाली सेवा समिति के अध्यक्ष देवीशंकर दत्ता को सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर स्कूल में हुए चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम दीपिका पाडेया , द्वितीय आयुष कुमार महतो और तृतीय स्वेता ठाकुर रहे जबकि क्विज ” जी.के.” प्रतियोगिता में प्रथम आरती प्रामाणिक , द्वितीय दीक्षा लोहरा , तृतीय साक्षी कुमारी रही ।

Related Articles

Back to top button